RRB JE Admit Card 2024: जल्द रिलीज़ होगा जूनियर इंजिनियर सीबीटी 1 का हॉल टिकट जानिए पूरी प्रक्रिया

RRB JE Admit Card 2024, जूनियर इंजिनियर और अन्य पदों हॉल टिकट जल्द जारी किया जायेगा लेटेस्ट अपडेट के लिए ब्लॉग को फॉलो करे।

RRB JE एडमिट कार्ड 2024 अपडेट: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही जारी कर सकता है RRB JE एडमिट कार्ड 2024. जिन भी उम्मीदवारों ने इस पद के रेजिस्ट्रैटेर किया हुआ है CEN 03/2024 JE और अन्य पदों के लिए वो उम्मीदवार अपना हॉल टिकट RRB के ऑफिसियल वेबसाइट जहा रजिस्टर किया है वहा से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है। वही और एक सुचना में बात यहाँ है, की ई-कॉल लेटर डाउनलोड करना परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू हो जाएगा”, आरआरबी से मिली जानकारी के आधार पर यह बात कही गयी।

यह भी पढ़ें  CTET Admit Card 2024: सीबीएसई एसटीईटी एडमिट कार्ड रीलीज़ कर दिया, डाउनलोड की प्रक्रिया को जाने

अगर परीक्षा की बात करे CBT 1 लिखित परीक्षा जो ली जाएगी वह दिसंबर 16, 17 और 18, 2024. वह परीक्षा देश के विभिन्न भागों में परीक्षा केंद्र में होगी। इस में 100 प्रश्न होंगे और यह 90 मिनट तक चलेगा।

यह जो भर्ती की प्रक्रिया होगी इन चरणों से होगी पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, दूसरा सेकंड स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, मेडिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरफ़ीकेशन

अगर हम भर्ती संख्या की बात करे यह 7951 पदों की है, जिस में 17 पद केमिकल सुपरवाइजर / Research और Metallurgical Supervisor / Research. जो 7934 पदों के भर्ती जूनियर इंजीनियर, Chemical & Metallurgical Assistant, Depot Material Superintendent. इस सब के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई 30 से चालू हुए और अगस्त 29, 2024 तक निष्कर्ष निकाला।

Leave a Comment