OnePlus Ace 5 Series भारत में लांच के लिए रेडी, डॉल्बी विज़न सपोर्ट और अन्य फीचर्स के साथ मार्किट में जोरदार एंट्री

OnePlus Ace 5 Series को चीन बाजार में 26 दिसंबर को लांच किया जायेगा, इस सीरीज में 2 वैरिएंट देखने मिलेंगे OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro शामिल होंगी। लॉच से पहले जानते है दोनों मॉडल्स के बारे में विस्तार जानकारी।

OnePlus ने ऑफिसियल घोसना कर दी है उनके नए OnePlus Ace 5 Series के लांच तारिक को लेकर, 26 दिसंबर, 2024 को चीन बाजार में इस स्मार्टफोन को लांच किया जायेगा। इस सीरीज वैरिएंट मॉडल में 2 वैरिएंट देखने मिलेंगे OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro शामिल होंगे। यह स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लांच के बाद OnePlus Ace 5 को गोबल बाजार और भारत में OnePlus 13R के नाम से लांच किया जायेगा। यह लांच जनवरी 7, 2025 होने वाला है। OnePlus Ace सीरीज के बारे में विस्तार में जानकारी हासिल करे है।

OnePlus Ace 5 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ऐस 5 सीरीज के दोनों मॉडल वैरिएंट की बात करे दोनों का डिस्प्ले 6.78 इंच AMOLED पैनल डिस्प्ले है, जिस में 1.5K रेसोलुशन का सपोर्ट मिलता है, जिस को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में फ्रिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है, जो सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए दिया है। वनप्लस ऐस 5 स्मार्टफोन वैरिएंट में डॉल्बी विज़न प्ले बैक का सपोर्ट भी मिलता है, जिस से इमेज पिक्चर व्यइंग क्वालिटी को बेस्ट वीविंग एक्सेपरिएंस प्रधान करता है। ऐस 5 Pro मॉडल में क्रैक और ड्राप रेसिस्टेंट के साथ बेस्ट डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिए डबल साइड क्रिस्टल शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें  OPPO ने Oppo A3X 5G की भारतीय मार्किट मे जोरदार एंट्री, कही Specifications और Features डिटेल में जानते है

इस स्मार्टफोन वैरिएंट में IP65 रेटिंग वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट जो धूल और पानी से फ़ोन को बचाता है। ऐस 5 Pro मॉडल में प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आएगा। इस वनप्लस ऐस 5 के दोनों वैरिएंट ColorOS 15 पर रन होंगे। इस फ़ोन में जो टॉप मॉडल ऐस 5 Pro में एआई नॉयज रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ यह तीन माइक्रोफोन से लैस है, जिस से आपको कॉल और रिकॉर्डिंग के समय क्लियर ऑडियो वौइस् प्रधान करता है।

यह भी पढ़ें  OnePlus 13 Smartphone जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट और अन्य नए फीचर्स के साथ विस्तृत जानकारी

इस वनप्लस ऐस 5 प्रो मॉडल गेमिंग के लिए एक भेहतरीन फ़ोन मन जाता है, इस स्मार्टफोन वैरिएंट में फेंगची गेम कोर और एक दमदार तियांगोंग कूलिंग एलीट सिस्टम के साथ एडवांस गेमिंग कैपेसिटी भी शामिल किया गया है। जो आपको एक बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस प्रधान करता है। अगर इस फ़ोन के डायमेंशन को देखे इस ऐस 5 सीरीज की मोटाई 8.1 मिमी और वजन देखे 203 ग्राम है। अगर फ़ोन के कलर की बात करे ऐस 5 ग्रेविटेशनल टाइटेनियम, स्पीड ब्लैक, सेलेस्टियल पोर्सिलेन और ऐस 5 Pro व्हाइट मून पोर्सिलेन, सबमरीन ब्लैक और स्काई पर्पल में आएगा।

Leave a Comment