भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर मेट, एमटीएस और स्टोरकीपर के साथ कई पदों के लिए एमईएस भर्ती 2025 की घोषणा की है। जो भी योग उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2025 अप्लाई कर सकता है, पूरी जानकारी के लिए निचे दिए हुए लेख को पढ़े।
Army MES Recruitment 2025: सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) ने आधिकारिक तोर पर मेस भर्ती की घोसना है, इस भर्ती में कुल 41,822 भर्ती पदसंख्या उम्मीदवार अलग अलग पद के लिए भर्ती होंगे जैसे कि Draughtsman, Storekeeper, Supervisor, MTS, Mate और अन्य। वैसे डेझा जाये तो यह एक सुनेरा मौका है उम्मीदवारों के लिए की रक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी में लगे है, वह अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जनवरी 10 से फरवरी 15, 2025 तक भर सकते है।
Army MES Recruitment 2025 की जानकारी
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए भाग ले रहा है, उस उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल तक की होनी चाहिए। वही शैक्षणिक योग्यता की बात करे 10th से 12th पास और ग्रेजुएट पोस्ट के आधार पर निर्भर करता है। अगर चयन प्रक्रिया की बात करे तो पहले लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज़ वेरिफिकेशन होगा, जो भी योंग उम्मीदवार का चयन होगा अनुमान लगाया जा रहा है उसका का वेतन 38,400 रुपये से 1,15,400 रुपये प्रति माह हो सकता है। अगर आपको अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिये मेस की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर क्लिक करे।
Army MES Recruitment 2025 की अन्य डिटेल्स
- कुल भर्ती संख्या – 41,822
- पद उपलब्ध – Draughtsman, Storekeeper, Supervisor, MTS, Mate, etc.
- आवेदन प्रारंभ तिथि – जनवरी 10, 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि – फरवरी 15, 2025
- आयु सीमा – 18 से 30 साल
- शैक्षणिक योग्यता – 10th, 12th या ग्रेजुएट (पोस्ट के अनुसार)
- चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- वेतन सीमा – 38,400 रुपये से 1,15,400 रुपये
- आधिकारिक वेबसाइट – mes.gov.in
आर्मी मेस भर्ती के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन प्रक्रिया
- Draughtsman: डिप्लोमा या डिग्री सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- Storekeeper: 12th पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड
- Supervisor – ग्रेजुएट किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय या संस्था
- MTS (Multi-Tasking Staff): 10th पास
- Mate: 10th पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र
आयु की सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 साल
- अधिकतम आयु: 30 साल
- आयु में छूट: एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ओबीसी के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आवेदन
एप्लीकेशन की राशि General, OBC, EWS के लिए 500 रुपये और SC, ST, PWD, Women के लिए 250 रुपये।
आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स की जानकारी
- अभी का लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
- स्कैन्ड सिग्नेचर
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- PWD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड या अन्य वैध आईडी प्रमाण
- अनुभव प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हुआ)
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- मेस की आधिकारिक वेबसाइट mes.gov.in पर क्लिक करे
- Army MES Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करे
- ईमेल id और मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- फॉर्म को भरे पर्सनल, एजुकेशन और प्रोफेशनल डिटेल्स
- स्कैन कॉपी आवश्यक दस्तावेज़ के साथ फोटो और सिग्नेचर
- आवेदन फॉर्म के राशि का भुकतान करे (यदि लागू हो)
- आवेदन रिव्यु करे और सबमिट करे
- acknowledgment receipt को डाउनलोड और सेव करे भविष्य का संदर्भ के लिये