Gold और Sliver की बात करे तो आज कीमतों में बदलाव देकने को मिला है, एक्सपर्ट्स के जानकारी के अनुसार इस साल सोने में निवेश करना आपको एक अच्छा रिटर्न्स देखने मिलेगा।
Gold के कीमत के अपडेट को देखे तो आज गुरुवार को देखा जाये सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है, Gold के कीमत में कुछ मजबूत स्तिति देखने को मिली है। वही देखा जाये मुंबई में सोना का भाव 24 ग्राम वाले 10 ग्राम की कीमत 78,830 रुपये हुई है। चांदी में थोड़ी से गिरावट देखने मिली चांदी का भाव आज घटकर 92,400 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ है।
अगर देखे बुधवार जनवरी 8 को Gold का भाव 100 ग्राम वाला 24 कैरट के कीमत 7,22,500 रुपये थी। वही जनवरी 8 को 24 कैरट सोने की कीमत में 110 रुपये की इजाफा हुआ जो की 78,820 रुपये। 22 कैरट की बात करे 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,120 रुपये
चांदी की कीमत की जानकारी
चांदी के कीमत की बात करे 1 किलोग्राम चांदी 92,500 रुपये, वही अगर 1 ग्राम चांदी की कीमत आज 92.50 रुपये है।
अलग अलग कीमत की जानकारी
आपके मन में एक सावल होगा की अलग अलग शहर में सोने की कीमत अलग अलग क्यों होती है। तो आपको बताते है की सोने के कीमत में कही बाते निर्भर करती है उनमे से मैन बात टैक्स है, तो आपको बताते है राज्य सरकारों के तरफ से सोने के कीमत स्थानीय टैक्स लगाया जाता है। जो हर एक राज्य में अलग होता है इसी लिए सोने के कीमत में थोड़ा अंतर आता है।
Gold के कीमत को कोण तय करता है
दुनिया भर में सोने की कीमत को लंदन बुलियन मार्किट एसोसिएशन (LBMA) की और से सोने की कीमत तय की जाती है, वह सोने की कीमत को US डॉलर में प्रकाशित करता है। अगर वही अपने देश में IBJA यानि इंडियन बुलियन जेवेल्लर एसोसिएशन सोने के जो कीमत है उस मे आयात शुल्क और अन्य टैक्स को जोड़कर कीमत निर्धारित करता है की रिटेल विक्रयी को सोना इस दर भाव पर दिया जायेगा।