Hero Vida V2 Electric Scooter भारत में लॉन्च हुई बढ़िया फीचर्स और जानिए क्या है कीमत

हीरो ने लांच किया भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V2 यह लांच हुआ स्कूटर तीन डिफरेंट वैरिएंट्स में Lite, Plus और Pro मॉडल इसे लाया गया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V2 भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है जो की विदा V1 का सक्सेसर माना जाता है, वैसे तो डिज़ाइन की बात करे तो यह डिज़ाइन विदा V1 के तरह हे थोड़ा सिमिलर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन डिफरेंट अलग वैरिएंट देखने को मिलता है जैसे Lite, Plus और Pro मॉडल आता है।

Hero Vida V2 के बैटरी और रेंज की जानकारी

इस Hero Vida V2 के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे रिमूवेबल IP67- रेटेड बैटरी पैक देकने को मिलता है, वही अलग अलग वैरिएंट मॉडल में अलग कैपेसिटी वाली बैटरी आती है, विदा V2 Lite में छोटी 2.2 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी है, प्लस वैरिएंट मॉडल विदा V2 में 3.44 kWh कैपेसिटी बैटरी है, प्रो वैरिएंट विदा V2 में 3.94 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी आती है।

यह भी पढ़ें  TVS Radeon Bikes 110cc के साथ बढ़िया माइलेज और दमदार फीचर्स जानिए क्या है कीमत

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है की Hero Vida V2 आपको एक चार्ज में 165 km की रेंज को प्रधान करता है। वही यह स्कूटर 2.9 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेता है। वही देखा जाये इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Hero Vida V2 डिज़ाइन की जानकारी

हीरो विदा V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की बात करे इस के डिज़ाइन स्टाइलिश और सबको आकर्षित करता है, इस मॉडल स्कूटर आपको तीन अलग कलर में देखने को मिलेगा मैट ब्लू, ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड और नेक्सस ब्लू ग्रे वही इस का डिज़ाइन लुक विदा V1 से मिलता है। विदा V2 में रिमूवेबल बैटरी के डिज़ाइन को वही पहले जैसे ही रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें  Triumph Scrambler T4 बहुत बढ़िया स्टाइलिश डिज़ाइन और 400cc इंजन के साथ जाने कीमत और फीचर्स

Vida V2 के कीमत की जानकारी

यह हीरो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V2 भारत में लांच की गयी है यह स्कूटर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर में पहला वैरिएंट Vida V2 Lite के कीमत 96,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है, Vida V2 Plus की कीमत 1,15,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है और टॉप वैरिएंट विदा V2 की कीमत 1,35,000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।

Leave a Comment