रिजल्ट की घोसना के बाद उम्मीवारों को अपना रिजल्ट ibps.in की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए विस्तार से पढ़े।
बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (पीओ) Mains Exam नवंबर 2024 के रिजल्ट की घोसना इस माह जनवरी 2025 में हो सकती है। यह जानकारी एग्जाम नोटिफिकेशन IBPS PO 2024 के हिसाब से बताई गयी है।
जब रिजल्ट की घोसना होगी तब उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देखना होगा। रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया को देखे, रजिस्ट्रेशन नंबर यानि रोल नंबर और पासवर्ड और जन्म तिथि।

IBPS PO Mains Result Details
- ibps.in के वेबसाइट पर क्लिक करे
- ओपन करे CRP PO/MT tab और CRP प्रोसेस Probationary officer
- मैन्स रिजल्ट स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक को ओपन करे
- लॉगिन के डिटेल्स को भरे
- सबमिट करे और अपना रिजल्ट चेक करे
- स्कोरकार्ड सेव करे फिर डाउनलोड करे
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में 200 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 25 अंकों की वर्णनात्मक परीक्षा होती है।
ऑब्जेक्टिव टेस्ट्स
जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेर्नेस: 40 प्रश्न, 40 अंक, 35 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीटुड: 45 प्रश्र, 60 अंक, 60 मिनट
डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन: 35 प्रश्न, 40 अंक, 40 मिनट
डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
इंग्लिश लैंग्वेज – लेटर राइटिंग: उम्मीदवार को तीन प्रश्र में से 1 प्रश्न लेकना है 10 मार्क्स के लिए।
इंग्लिश लैंग्वेज – तीन में से 1 प्रश्न 15 मार्क्स के लिए।
कुल समय दिया गया निबंध और पत्र लेखन के लिए 25 मिनट।