मोटोरोला कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Moto G35 5G को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने के योजना कर रहा है। वही इस फ़ोन को बजटरी सेगमेंट का फ़ोन मन रहा है जो दूसरे स्मार्टफोन कंपनी के ब्रांड्स का मुकाबला करेगा। मोटोरोला काफी समय से भारतीय बाज़ार में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करते आ रहा है फिर चाहे वह बजट फ़ोन हो, मिड रेंज सेगमेंट या फ्लैगशिप सेज सेगमेंट हो मोटोरोला हर एक सेगमेंट अपने नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है।
Moto G35 5G के बारे में देखा जाये तो यह एक बजट फ़ोन है अगर आप बहुत दिनों से अपने लिए कोई बजट रेंज वाला स्मार्टफोन लेना का देख रहे हो तो यह आपके लिए एक सुनेरा मौका है क्या पता यह फ़ोन आपकी पहले पसंद बन जाये इस के डिज़ाइन और फीचर्स आपको पसंद आ जाये। विस्तार से जानते हे G35 5G फ़ोन के कीमत और फीचर्स।
Moto G35 5G के कीमत की जानकारी
इस मोटोरोला स्मार्टफोन की बात करे तो यह एक 5G फ़ोन है जो बजट रेंज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन माना जा रहा है इस के कीमत को देखा जाये यह अनुमान लगाया जा रहा है की इस के कीमत ₹10,000 हज़ार से ₹12,000 हज़ार रुपये के बिच में हो सकती है। यह मोटो फ़ोन आपको तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है जैसे की ब्लोड रेड, वाइब्रेंट ग्रीन और स्लीक ब्लैक और बैक डिज़ाइन की बात करे तो यह फोन वेगन लैदर बैक में आता है जो आपको प्रीमियम टच फिनिश देगा।
Performance और Specifications Moto G35 5G की जानकारी
मोटोरोला G35 5G के कनेक्टिविटी के बारे में देखे इस फ़ोन में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिलेंगे, ड्यूल सिम (नैनो सिम), WIFI, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और USB Type-C 2.0, इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करे 6.7 इंच का फुल HD+ LCD स्क्रीन पैनल के साथ इस में 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस की बात करे 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने मिल सकती है। प्रोटेक्शन की बात करे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है।
परफॉरमेंस की बात करे Moto G35 5G में Unisoc T760 (6 nm) चिपसेट के साथ आता है। अगर स्टोरेज और रैम की बात करे इस फ़ोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। यह फ़ोन रन करता है Android 14 OS पर, इस फ़ोन में ThinkShield और Moto Secure प्रोटेक्शन आता है।
कैमरा सेटअप को देखा जाये इस फ़ोन में 50MP का Quad pixel मैन कैमरा सेंसर आता है जो आपको 4K वाली वीडियो रिकॉर्डिंग देता है, 8MP का अल्ट्रा वाइड शूटर कैमरा आता है और फ्रंट कैमरा की बात करे 16MP सेल्फी कैमरा आता है सेल्फी फोटो और वीडियो कालिंग के लिए। इस फ़ोन में 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी आती है जो लांग लास्टिंग बैटरी है और फ़ास्ट चार्जिंग की बात करे इस फ़ोन में 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।