Motorola Edge 50 : भारत में हुआ लांच आइये जानते Specification एंड अन्य नए Features

Motorola Company ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लांच किया यहाँ फ़ोन सेगमेंट में सबसे पतला MIL-810H-रेटेड कर्व्ड स्मार्टफोन और इसमें IP68-रेटेड बिल्ड भी है। इस फ़ोन की खास बात यहाँ है की फ़ोन में जो कैमरा है वह 50 Megapixel Sony-Lytia 700C प्राइमरी रियर सेंसर और 10 MP का telephoto shooter है। यहाँ स्मार्टफोन Moto edge सीरीज में Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra, and Edge 50 Fusion के लाइन उप में आता है।

Motorola Edge 50 की भारत मे कीमत जानते है

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन भारत में 27,999 रुपये से चालू है इस कीमत में आपको 8 GB का RAM + 256 Storage मिलेगा यहाँ स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन E- Commerce वेबसाइट Flipkart पे मिलेगा Motorola India के ओफ्फिकल वेबसाइट पे 8 August से खरीद सकते हो आपको इस स्मार्टफोन के ऑफ़र के लिए, एक्सिस बैंक या आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई का उपयोग करने वाले ग्राहकों को रुपये की तत्काल छूट मिल सकती है। 2,000 रुपये, कीमत को घटाकर रु 25,999.

मोटोरोला स्मार्टफोन moto edge 50 फोन तीन रंगों में आता है – जंगल ग्रीन, पैनटोन पीच फ़ज़ और कोआला ग्रे में आपको मिलेगा।

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन के Specification, Features देखते है

Motorola Edge 50 का डिस्प्लेय 6.7 inch 1.5k HD पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है एसजीएस ब्लू लाइट रिडक्शन प्रमाणन।यहाँ स्मार्ट वाटर टेक्नोलॉजी के साथ आता है आपको गीले हाथों से भी फ़ोन का उपयोग करने की अनुमति देता है। इस फ़ोन में आपको एआई-समर्थित ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी-लिटिया 700C प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो शूटर और 13 MP का ultra wide angle lens और Front Camera 32 MP Selfie कमेरा मिलता है। Motorola Edge 50 में आपको 5G, 4G के connectivity मिलते है वही बात करे बैटरी के तोह 5000 mAh की Battery के साथ 68W का Turbo Charging और 15W का Wireless Charging मिलता है।

Exit mobile version