Motorola Moto e15 ने मार्किट में लॉन्च होगा गया एंड्राइड 14 गो के साथ सस्ते कीमत और दमदार फीचर्स के साथ

मोटरोल ने अपना नया स्मार्टफोन Moto e15 मार्किट में लांच कर दिया एंड्राइड 14 गो के साथ, उसके साथ में मोटोरोला ने अन्य तीन नये मोटो G सीरीज स्मार्टफोन को मार्किट में लांच किया है। मोटो e15 स्मार्टफोन इस अन्य सीरीज के मुक़ाबले में कीमत के हिसाब से सस्ता माना जा रहा है। यह खुश खबर बजट ग्राहकों के लिए बढ़िया है।

Motorola e15 के डिस्प्ले की जानकारी

मोटोरोला का मोटो e15 फ़ोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले पैनल के साथ अगर स्क्रीन प्रोटेक्शन को देखे गोरिल्ला ग्लास। अगर स्क्रीन के डिज़ाइन को देखे तो स्लीक डिज़ाइन इस स्मार्टफोन में आपको तीन कलर देखने को मिलता है, फ्रेश लैवेंडर, मिस्टी ब्लू और डेनिम ब्लू।

Moto e15 के कैमरा और बैटरी की जानकारी

मोटो के इस स्मार्टफोन में 32 MP का रियर प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। सेकेंडरी कमर शूटर सेंसर के बारे में कुछ मोटो के तरफ से डिटेल जानकरी नहीं मिली है। सेल्फी कैमरा की बात करे 8 MP का पंच होल कैमरा सेटअप देखने मिलता है।

यह भी पढ़ें  Vivo X200 Series जल्द लॉन्च होगा जानिए क्या है कीमत और प्रभावशाली फीचर्स

मोटो के बैटरी को देख 5200 mAh कैपेसिटी लॉन्ग बैटरी पैक बैटरी मिलती है। इस के साथ 18W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

परफॉरमेंस और फीचर्स की जानकारी

इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 2GB RAM. इस फ़ोन में एंड्राइड 14 गो एडिशन दिया गया है। इस एंट्री लेवल डिवाइस के लिए यह एक लाइट वेट ऑपरेटिंग सिस्टम है। स्टोरेज की बात करे इस स्मार्टफोन में 64 GB का इंटरनल स्टोरेज यूनाइट है। इस में माइक्रो SD कार्ड का ऑप्शन है ट्रिपल ट्रे, उसके साथ दो सिम स्लॉट दिए गए है।

यह भी पढ़ें  Sim Card Rule : 1 सितम्बर महीने से यह सिम कार्ड होंगे बंद और उन सिम कार्ड को ब्लैकलिस्ट में डाला जायेगा, ऐसे होंगे कर्यवाही

इस स्मार्टफोन अन्य फीचर देखे फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड माउंटेड दिया गया है। 3.5 mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट दिया गया है।

इस मोटो e15 फ़ोन की उपलब्धता की बात करे यह स्मार्टफोन यूरोप, मिडिल ईस्ट, एशिया पैसिफिक और लैटिन अमेरिका क्षेत्रों में अवेलेबल है प्राइस और शिप्पिंग के डेट के संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है मोटोरोला के तरफ से। फ़ोन अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पे लिस्टेड है।

Leave a Comment