Oppo A3 5G, भारतीय मार्किट में जोरदार एंट्री, 50 मेगा पिक्सेल रियर कैमरा के साथ जानिए अन्य नए फीचर्स

Oppo A3 5G Information: Oppo की स्मार्टफोन को लोगो कैमरा एंड स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए पसंद करते है, वही oppo कंपनी हर बार कुछ नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन को मार्किट में लांच करते है। Oppo ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन Oppo A3 5G को लॉन्च किया वही माना जा रहा हैं की यह लेटेस्ट एडिशन है अफोर्डेबल स्मार्टफोन सीरीज में, इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 chipset के साथ 6 GB RAM जोड़ा गया है। अगर इस स्मार्टफोन की Android के बात करे तो यह फ़ोन रन करता है android 14 आउट ऑफ़ बॉक्स के साथ कंपनी का ColorOS 14.0.1 इंटरफ़ेस ऑन टॉप।

Oppo A3 5G के स्पेसिफिकेशन को देखते है

ओप्पो ए3 5G में कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते है, इस फ़ोन में ड्यूल सिम (नैनो+नैनो) ओप्पो ए3 5G में MediaTek Dimensity 6300 chipset के साथ 6GB RAM और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज। अगर स्क्रीन के बात करे तो 6.67-inch LCD स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट आता है।

यह भी पढ़ें  Motorola Moto e15 ने मार्किट में लॉन्च होगा गया एंड्राइड 14 गो के साथ सस्ते कीमत और दमदार फीचर्स के साथ

कनेक्टिविटी के बारे में देखे तो Oppo A3 5G में 5G, 4G LTE, WIFI 5, Bluetooth 5.3 और GPS मिलता है। इस फ़ोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता हैं और USB Type-C Port आता है।

ओप्पो ए3 5G के बैटरी की बात करे तो 5000 mAh बैटरी के साथ 45W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कैमरा के बात करे 50 मेगा पिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगा पिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oppo A3 5G की भारतीय मार्किट में कीमत देखते है

ओप्पो ए3 5G की कीमत 15,999 रुपये इस में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है। यह फ़ोन Ocean Blue और Nebula Red कलर में आता है। वही ग्राहक भारत में Oppo A3 5G पर 10% प्रतिशत की छूट का लाभ यानि 1,600 रुपये तक उठा सकते हैं इन का उपयोग कर बैंक ऑफ़ बरोदा, OneCard, SBI credit कार्ड ट्रांसक्शन्स यह जानकारी कंपनी के वेबसाइट के अनुसार दी गयी है।

Leave a Comment