PM Kisan Yojana: भारत सरकार ने वैसे तो कही योजना चालू की हुए है, उसी योजना में से पीएम किसान योजना है जहा पे किसान लाभार्थी को कुछ आर्थिक मदत राशि प्रधान की जाती है। यह राशि का लाभ वही किसान लाभार्थी प्राप्त कर सकते है जिन के पास खुदकी जमीन है। अगर मादक की राशि की बात करे यह राशि सभी किसान लाभार्थी को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदत दी जाती है। यह राशि रकम 2,000 रुपये हर साल 3 किस्तों में दी जाती है।
आपके लिए एक महत्व पूर्ण सुचना है की इस योजन का लाभ किसान पति और पत्नी दोनों में से किसी एक को ही प्रपात हो सकता है, दोनों को अलग अलग राशि नहीं दी जाती है। वही अगर घर के अलग व्यक्ति की बात करे अगर दोनों भाई है और दोनो खेती करते है वह भी एक ही खेत में काम करते है, दोनों भाइयों को अगल अगल योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
अगर इस PM किसान योजना का लाभ लेना है तो दोनों भाइयों के पास अगर अलग अलग खेती की जमीन है। तो फिर इस योजना का लाभ दोनों को अलग अलग मिल सकता है। वही घर में पति हो या पत्नी दो में से एक ही सदस्य को प्राप्त होगा।