Poco X7 Pro 5G का सेल भारत में चालू हो गया है, दमदार फीचर्स के साथ जानिए क्या है कीमत

Poco X7 Pro 5G भारतीय मार्किट में 9 जनवरी को लॉन्च कर दिया गया था इस के साथ Poco X7 5G भी लॉन्च हुआ था। यह फ़ोन की अगर बात करे इस Poco X7 Pro फ़ोन में MediaTek Dimensity 8400 Ultra का प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है। Poco X7 5G की बात करे इस में Dimensity 7300 अल्ट्रा की चिपसेट दी गयी है। अगर हम इस के सेल के भरे में बात करे यह मोबाइल की खरीदे मंगलवार से चालू हो गयी है। वैनिला मॉडल के बारे में देखे इस का सेल जनवरी 17 से चालू होगा। दूसरे और देखे पोको X7 प्रो को Iron Man Edition में इंट्रोडूसेड किया सिलेक्टेड ग्लोबल मार्किट, मगर भारत में इस एडिशन के बारे में कंपनी की तरफ से कोई अपडेट नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें  Nothing Phone 2a Plus: स्पेसिफिकेशन लीक और फ़ोन जल्दी मार्किट में 31 जुलाई लंच डेट

Poco X7 Pro 5G के सेल के बारे में जानकारी

Poco X7 Pro 5G की कीमत भारत में चालू है 27,999 रुपये जो की 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन, अगर 12GB + 256GB स्टोरेज यूनिट की कीमत 29,999 रुपये। यह स्मार्टफोन इ कॉमर्स साइट Flipkart पर अवेलेबल है, यह तीन कलर में उपलब्ध Nebula Green, Poco Yellow और Obsidian Black.

Poco X7 Pro 5G फीचर्स और डिस्काउंट

पोको X7 प्रो 5G में 6.73 इंच का फ्लैट 1.5k AMOLED स्क्रीन पैनल आता है उसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, इस फ़ोन में 3,200 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ इस फ़ोन में कोर्निंग गोरिल्ला 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज, इस फ़ोन में Android 15-based HyperOS 2.0. कंपनी के तरफ से कहना है की 3 साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी उपदटेस मिलता है।

यह भी पढ़ें  Oppo Reno 13 Series 12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ, जानिए अन्य फीचर्स

Poco X7 Pro 5G में दमदार 6,500 mAh बैटरी के साथ 90W का ह्यपरचार्ज सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन में TUV रहेलैंड लौ ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टीफिकेशन्स। इस फ़ोन IP66, IP 68, IP 69 रेटिंग दिया वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस।

Leave a Comment