RRB JE Admit Card 2024: जूनियर इंजीनियर सी.बी.टी 1 का हॉल टिकट की घोसना कर दी गयी है, जानिए डाउनलोड कैसे करे

RRB JE Admit Card 2024 का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जा कर क्लिक करे।

RRB JE Admit Card 2024 लाइव अपडेट: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी जूनियर इंजीनियर के हॉल टिकट की घोसना कर दी गयी है। जो भी उम्मीदवार इस CBT 1 परीक्षा देने वाले है वह अपना हॉल टिकट आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट rrb.digialm.com पर जा कर या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें  CUET PG 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की है, आवेदन करने की प्रक्रिया विस्तार से जाने

CBT 1 के जो परीक्षा होने है वह दिसंबर 16, 17, और 18 दिसंबर 2024 को देश के विविद परीक्षा केंद्र पर होने वाली है। यह परीक्षा 90 मिनट के होगी जिसमे 100 प्रश्न होंगे।

यह भर्ती प्रक्रिया कुल 7951 पदों के लिए है, जिस में से 17 पद Research and Metallurgical Supervisor / Research और Chemical Supervisor. 7934 भर्ती पदों के Chemical & Metallurgical Assistant, Depot Material Superintendent और Junior Engineer. इन सबका ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया चालू हुई थी जुलाई 30 से अगस्त 29, 2024.

यह भी पढ़ें  RPF Constable Application Status: यहाँ से देखे आपका फॉर्म एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट पूरी जानकारी

भर्ती पद की प्रक्रिया तीन चरण में होगी पहला स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 1) दूसरा स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT 2), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम।

Leave a Comment