Samsung Galaxy S25 में देखने मिल सकता है Snapdragon 8 Elite चिपसेट लीक खबर के हिसाब से माना है, वही यह फ़ोन डिज़ाइन से स्लिम होगा।
सैमसंग कंपनी तो अपने नए टेक्नोलॉजी और बढ़िया स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। सैमसंग इस साल अपने नये स्मार्टफोन फ्लैगशिप वैरिएंट Samsung S25 सीरीज को इस महीने ग्लोबल लांच करने का विचार कर सकती है। इस स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 को स्लिम डिज़ाइन में लांच करने का सोच सकती है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप देखने को मिलेगी। इस सैमसंग गैलेक्सी S25 स्लिम में हमको ALoP कैमरा टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जायेगा। अलग अलग लीक रिपोर्ट के अनुसार फ़ोन में Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 Ultra फ़ोन डिज़ाइन और कलर ऑप्शन।
अगर हम इस फ्लैगशिप सीरीज की बात करे सैमसंग गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 Ultra के साथ ग्लैक्सी S24 स्लिम को भी लाया जायेगा। सैमसंग कंपनी ने नये कैमरा टेक्नोलॉजी ALoP यानि ऑल लेंस ऑन प्रिज्म टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जायेगा।
कैमरा टेक्नोलॉग ALoP की जानकारी
यह कैमरा टेक्नोलॉजी की बात करे तो यह आर्किटेक्चर पर काम करता है, इस में टेलीफ़ोटो कैमरा की मोडुअल की लम्बाई 22 प्रतिसत तक काम हो जाती हैं। देखा जाये तो इस फ़ोन में यह टेक्नोलॉजी उपयोग करने का कारन यह है की कन्वेंशनल फोल्डेड कैमरा की जो लम्बाई होती है वो ज्यादा होती है। यह Samsung Galaxy S25 स्लिम स्मार्टफोन साइज से पतला होगा और कन्वेंशनल फोल्डेड कैमरा से इसका साइज बम्प ज्यादा होगा जो देकने में अच्छा नहीं लगेगा।
इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करे 200MP प्राइमरी सेंसर कैमरा देखने मिल सकता है उसके साथ सेकेंडरी कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो कैमरा देखने मिलेगा। इस गैलेक्सी सीरीज S25 में Galaxy S25 और Galaxy S25+ में टेलीफ़ोटो कैमरा देखने नहीं मिल सकता है।