SSC MTS Result 2024: कब होगा रिजल्ट जारी और कैसे चेक करे एमटीएस, हवलदार के रिजल्ट की पूरी जानकारी

एमटीएस हवलदार का रिजल्ट जल्द आपको देखने को मिल सकता है, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in जा कर क्लिक करे, लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग पोस्ट को फॉलो करे।

कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से अब तक SSC MTS Result 2024 रिजल्ट के रिलीज़ की कोई घोसना नहीं की गयी है। जिन भी उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवालदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 (टियर-I). वो उम्मीदवार रिजल्ट की घोसना होने के बाद रिजल्ट एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक करे। आयोग ने रिजल्ट के डेट और टाइम की कोई जानकारी नहीं बताई है।

यह भी पढ़ें  CTET Admit Card 2024: सीबीएसई एसटीईटी एडमिट कार्ड रीलीज़ कर दिया, डाउनलोड की प्रक्रिया को जाने

इस परीक्षा के बारे में विस्तार से देखे यह परीक्षा सितम्बर 30 से नवंबर 14, 2024 तक ली गयी थी, यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केंद्र में ली गयी थी।

अगर लिखित परीक्षा की बात करे तो वह दो अनिवार्य सत्रों में विभाजित किया गया था वह भी एक ही दिन, प्रत्येक 45 मिनट तक चलता है, प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीप्ल चॉइस थे।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग था गलत उत्तरों के लिए वो भी दूसरे सत्र के लिए, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 9583 एमटीएस और हवालदार भर्ती पद। उसमे से हवालदार पद संख्या 3439 पद और एमटीएस (नॉन टेक्निकल) के लिए 6144 पद संख्या।

यह भी पढ़ें  XAT 2025 Registration date तिथि बढ़ाकर दिसंबर 10 कर दी गयी है, जल्द अप्लाई करे

अगर हम एसएससी एमटीएस की अनंतिम उत्तर कुंजी की बात करे वह रिलीज़ नवंबर 29, 2024 जरी की गयी और आपत्तियां उठाने की आकारी तारिक दिसंबर 2, 2024.

Leave a Comment