Tata Harrier EV मार्किट में बहुत जल्द लॉन्च होगी, जानिए क्या है फीचर्स और कीमत

टाटा मोटर्स अपने नए Tata Harrier EV सेगमेंट यानि इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय मार्किट में लॉन्च करने के तैयारी में लगे हुए है, और देखा जाये तो भारत में एलेक्ट्रिव वाहनों की मांग बढ़ाने के कारन टाटा मोटर्स अपने EV सेगमेंट को बढ़ाने का काम कर रही है, अगर देखा गए तो टाटा मोटर ने इस के पहले अपने कही इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्किट में लांच किया है सभी वाहन अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इस सृंखला को कायम रकने के लिए टाटा मोटर्स ने अपने SUV टाटा हैरियर को जनवरी 2025 तक लॉच करने की उम्मीद है। यह SUV अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और दमदार मोटर और विकसित तकनीक के साथ मार्किट में ग्राकहो का आकर्षित करेगी। Tata Harrier SUV का मुकाबला अन्य कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होने की सम्भावना हो सकती है।

Tata Harrier EV की कीमत की जानकारी

टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वाहन की बात करे Tata Harrier EV SUV की कोई अधिकारी जानकरी कीमत के सम्बंद में नहीं दी गयी है पर एक अनुमान है की इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 25 लाख से 30 लाख तक हो सकती है। यह SUV इस सेगेमेंट में एक प्रीमियम रेंज होगी, अगर बड़ी कीमत के कारन इस के परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं होगी लम्बी ड्राइविंग रेंज के साथ पावरफुल परफॉरमेंस पैसे के कीमत को भर देगी।

यह भी पढ़ें  Honda Amaze 2024 New Look, स्टाइलिश लुक के साथ आज हो गया लॉन्च जानिए क्या है एडवांस फीचर्स

Tata Harrier EV के परफॉरमेंस और अन्य चीज़ो की बात करे

टाटा हैरियर में दमदार मोटर वाले बड़ी बैटरी होने की संभावना हो सकती है जो भारत के ग्राहक के इलेक्ट्रिक वाहन के जरूत को पूरा कर सकती है। यह कार एक चार्ज में 500 किमी से आदिक की रेंज देने की संभावना रक सकती है। इस से टाटा हैरियर को मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में सब से अलग बनाएगी। इस SUV के परफॉरमेंस पावरफुल होने की उम्मीद रक्ती है, इस से ड्राइविंग में एक स्मूथ और कम्फर्ट ड्राइविंग का अनभव मिलेगा। यह ऑल व्हील ड्राइव वाली तकनीक के साथ आ सकती है। इस नई वैरिएंट इलेक्ट्रिक वाहन में नई तरा से डिज़ाइन किया हुए अलॉय व्हील्स और बंपर होने की संभावना हो सकती है। इस के लुक्स में हमे प्रीमियम टच फिनिश देखे को मिलता सकता है और यह कार 5 सीटर के वैरिएंट में आने की संभावना हो सकती है।

अगर Tata Harrier EV के लम्बे ड्राइव की बात यह कार लम्बी यात्रा के लिए अच्छी जगह और आराम प्रधान करता है। अगर हम इस कार के आंतरिक भाग को देखे इस में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम, इस में माउंटेड कंट्रोल के साथ ड्यूल स्पोक स्ट्ररिंग व्हील, ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑडियो सिस्टम स्पीकर्स JBL, वायरलेस चार्जर, सनरूफ इन सब फीचर्स के साथ आने की उंम्मीद है। अगर इस के सेफ्टी की बात करे इस कार उम्दा हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स होने की संभावना है। इस कार में 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंस के फीचर्स हो सकते है। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, स्टेबिलिटी कंट्रोल इस सब से ड्राइवर को एक बढ़िया सेफ्टी प्रधान करने की ताकत रखता है।

यह भी पढ़ें  TVS Radeon Bikes 110cc के साथ बढ़िया माइलेज और दमदार फीचर्स जानिए क्या है कीमत

आने वाले दिनों में Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय मार्किट में बड़ा गेम चेंजर बन सकता है। इस से ग्राहकों के लिए एक नए उमग की तरह होगा जहा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कुछ अलग देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment