UPSC NDA, CDS 2025: नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया जानिए क्या है पूरी जानकारी

यूपीएससी एनडीए, सीडीएस 2025 का आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू हो गयी है रजिस्ट्रेशन करने के लिए UPSC के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक कर अपना आवेदन रजिस्टर करे।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपने तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन संयुक्त रक्षा सेवाएँ (CDS) 1, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसैनिक अकादमी (NDA) 1 की परीक्षा 2025. सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर भर सकते है।

UPSC CDS 2025 के भर्ती की जानकारी

CDS के अंतर गत कुल 457 पदों की भर्ती प्रक्रिया होगी।

  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 पद
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला: 32 पद
  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला), चेन्नई: 18 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (महिला), चेन्नई: 18 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (पुरुष), चेन्नई: 275 पद
यह भी पढ़ें  SSC MTS Result 2024: कब होगा रिजल्ट जारी और कैसे चेक करे एमटीएस, हवलदार के रिजल्ट की पूरी जानकारी

UPSC, NA और NDA 2025 के भर्ती की जानकारी

अगर देखा NA और NDA परीक्षा की भर्ती 406 उम्मीदवारों के लिए है देखे विस्तार में सारी बाते।

एनडीए – वायु सेना: 120 पदों के लिए है, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी – 18), फ्लाइंग (92), और ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी – 10) के लिए उपश्रेणियों के साथ, जिन में महिला भर्ती भी शामिल हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) – सेना: 208 पद (महिलाओं के लिए 10 सहित), नौसेना अकादमी (Naval Academy)(10+2 कैडेट प्रवेश योजना): 36 पदों (महिलाओं के लिए 5 सहित), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) – नौसेना: 42 पद (महिलाओं के लिए 6 सहित)

एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट

इस आवेदन पत्र को रजिस्टर करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024, शाम 6 pm. यूपीएससी करेक्शन विंडो सक्रिय होगा 1 जनवरी से जनवरी 7, 2024. आवेदकों को अपने फॉर्म में आवश्यक परिवर्तन करने की लिए समय देना।

यह भी पढ़ें  SSC MTS Result 2024 : एमटीएस हवलदार पद का रिजल्ट जल्द ही जानिए कैसे चेक करे रिजल्ट डिटेल्स

UPSC, CDS, NDA परीक्षा को अनुसूचित किया जा सकता है अप्रैल 13, 2025. देश भर में नामित केंद्रों पर वही ई-प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले डाउनलोड कर सकते है UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर।

UPSC 2025 के आवेदन फॉर्म का शुल्क

  • सीडीएस 2025 (CDS) परीक्षा शुल्क 200 रुपये
  • एनडीए (NDA) परीक्षा 2025 शुल्क 100 रुपये

Leave a Comment