Vivo Y29 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच, 5500 mAh बैटरी और जानिए क्या है कीमत और अन्य फीचर्स

Vivo-Y29-5G

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ है, इस स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग जो डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस दिया गया है। लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग को फॉलो करे।

Vivo Y29 5G अपडेट: अगर आप अपने लिए कोई बढ़िया सा स्मार्टफोन देख रहे है, या खरीदने का सोच रहे है, तो वीवो ने हाली में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y29 5G भारत में लांच कर दिया है। जो एक पावर पैक फ़ोन माना जा रहा है, इस फ़ोन का विवरण करे इस फ़ोन में 5500mAh बैटरी के साथ आता है। इस फ़ोन 50 MP का कैमरा भी दिया गया है, विस्तार में जानते है स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी।

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन डिस्प्ले

Vivo Y29 के डिस्प्ले 6.68 इंच HD डिस्प्ले LCD स्क्रीन पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, इस फ़ोन में 1000 निट्स ब्राइटनेस लेवल है। रेसोलुशन की बात करे 720 x 1608 pixels.

Vivo Y29 5G के परफॉरमेंस और फीचर्स

वीवो Y29 स्मार्टफोन की बात करे इस फ़ोन में पेरफ़ोर्मनस के लिए बढ़िया प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है। जो 8GB के LPDDR4X RAM और 256GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है, जो अलग वैरिएंट मॉडल के हिसाब से दिया गया है। इस फ़ोन में Android 14 आधारित फ़नटच OS 14 पर रन करता है।

Vivo Y29 5G कैमरा और डिस्प्ले

Vivo Y29 के कैमरा सेटअप की बात करे इस का प्राइमरी रियर कैमरा 50 MP मैन सेंसर, सेकेंडरी सेंसर 0.08 और 8MP फोरन्त कैमरा सेल्फी फोटो और वीडियो कालिंग के लिए। इस फ़ोन के कैमरा क्वालिटी बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रधान करती है।

इस वीवो फ़ोन में बैटरी यूनिट को देखे 5500 mAh कैपेसिटी वाला लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गयी है इस के साथ इस फ़ोन में 44W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y29 5G के कीमत की जानकारी

Vivo Y29 5G के कीमत की बात करे भारत में इस फ़ोन की कीमत स्टार्ट है 13,999 रुपये जो की 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज यूनाइट की कीमत 15,499 रुपये और 8GB RAM के 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ इस की कीमत 16,999 रुपये और 18,999 रुपये।

Exit mobile version