क्सिओमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च करने जा रहा है जो की Xiaomi 15 Series. यह सीरीज चीन में अक्टूबर 15 को लॉन्च की गयी इस के साथ Xiaomi 15 Pro भी लॉन्च किया गया। अब रिपोर्ट के हिसाब से खबर मिली है की कंपनी जल्द ही Xiaomi 15 सीरीज भारत में लॉन्च करने वाली है। इस के साथ और एक जानकारी मिली है की Xiaomi मिड रेंज सेगमेंट के लिए Redmi 14 5G भी देश में लांच कर सकती है। यह Redmi 13 5G का सक्सेसर माना जा रहा है यह फ़ोन भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi 15 Series और Redmi 14 की जानकारी
Xiaomi 15 Series की रिपोर्ट की बात करे रिपोर्ट के टिप्सर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी यह स्मार्टफोन फरवरी 2025 में देखने को मिल सकता है पर अब तक कोई रिपोर्ट में पूरी तरह से नहीं कहा गया है। Redmi 14 5G को भारत में जल्द ही लांच करने का प्लान है।
अगर पिछले साल की बात करे तो आपको बता दे की Xiaomi ने भारत में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लांच किया, जब के अभी तक Xiaomi 14 Pro मॉडल अब तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया।
Xiaomi 15 सीरीज के भारत में लांच होने वाले वैरिएंट की बात करे यह मॉडल चीन हुए मॉडल से सिमिलर हो सकता है। अगर बात करे प्रोसेसर की Qualcomm’s Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा उसे के साथ यह फ़ोन Android 15 OS बेस्ड है HyperOS 2. बेस मॉडल और Pro मॉडल वैरिएंट में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50 MP मैन कैमरा सेंसर, यह फ़ोन क्लेम करता है IP68 रेटिंग वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट।
Xiaomi 15 सीरीज प्राइस डिटेल्स
Xiaomi 15 सीरीज की कीमत की बात करे चीन में इसकी कीमत CNY 4,499 (आस-पास 53,500 रुपये) यह बेस मॉडल की कीमत है, अगर Pro मॉडल की कीमत देखे CNY 5,299 (आस-पास 63,000 रुपये) अगर यह वैरिएंट में अल्ट्रा मॉडल को लांच किया गया भारत में तो इसकी कीमत 99,000 रुपये से आदिक हो सकती है जो की Xioami 14 Ultra का सक्सेसर माना जायेगा।