आप कार के शौकीन है और आप योजना बना रहे हो कार खरीदी करने के लिए पर आप देख रहे हो कौन सी कार खरीदे तो आपको अधिक विचार करने की कोई जरूत नहीं है। आपके लिए यह 4 बेस्ट फीचर्स कार ऑप्शन लेके आये है जो आपको एक अच्छी आटोमेटिक फ्यूल एफ्फिसिएंट और कॉम्पैक्ट कार मिले। आये दिनों में शहर में छोटी आटोमेटिक कार की माँग बहुत बाढ़ रही है। वही आप नौकरी पेशा युवा हो या आप कॉलेज जाने वाले युवा हो या आपको शहर घूमने का बड़ा शोक है तो यह गाड़ी की जानकारी आप सब के लिए है।
1. रेनॉल्ट क्विड की जानकारी
लुक और डिज़ाइन : इस गाड़ी में हमे एथलेटिक डिज़ाइन, स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल, सिग्नेचर लाइटिंग देखने को मिलता है। SUV स्ट्य्लेड हेडलैंप, ड्यूल टोन मल्टी स्पोक फ्लेक्स व्हील्स
इंजन की जानकारी : इस कार में 68 PS/91 Nm 1 ltr पेट्रोल इंजन आता है, जो की हमे मिलता है 5 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है।
अगर कीमत को देखे ₹4.69 लाख – ₹6.40 लाख
2. मारुती बलेनो की जानकारी
अगर हम मारुती बलेनो गाड़ी की बात करे तो यह गाड़ी मारुती कंपनी की ब्रांड गाड़ी के रूप में देखी जाती है वैसे इस गाड़ी के बहुत लोग दीवाने है। यह गड़े लुक्स और फीचर्स के लिए लोगो को लुभाती है।
बलेनो गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है इस गाड़ी में आपको बढ़िया शक्तिशाली इंजन 90 PS और 113 Nm को उतपन करता है। इस में आपको AMT गियरबॉक्स या 5 स्पीड मैन्युअल में से कोई भी विकल्प ले सकते है। यह गाड़ी ड्राइव करने में बड़ी स्मूथ और रेस्पॉन्सिव होने के कारन सफर बढ़िया हो जाता है।
गाड़ी की कीमत ₹6.66 लाख – ₹9.85 लाख
3. मारुती सेलेरियो की जानकारी
अगर आपक कोई ऐसी गाड़ी देख रहे हो जहा आप ईंधन खर्च पर ज्यादा बचत करना चाहते हो तो यह मारुती सेलेरियो आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह गाड़ी अपने ईंधन क्षमता के वज से बड़ी लोक प्रिय है और आपको इस कीमत में यह सुविधा बहुत दुर्लभ देखने को मिलती है। इस गाड़ी में आपको ऑटोमॅटीके ट्रांसमिशन, स्मूथ ऑटो गियर स्विफ्ट विकल्प मिलता है आप ट्रैफिक वाले शहर में परेशानी मुक्त ड्राइविंग का आनंद ले सकते है।
इस कार में आपको ड्यूल जेट टेक्निक वाला नया 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन आता है जो किसका पावर आउटपुट 68 PS और 89 Nm torque जो ज्यादा नहीं लगता पर वह दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त है। इस कार में स्टेयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो जैसे सुविदा दी है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को लाग लेवल पर ले जाती है।
कीमत की जानकारी ₹4.99 लाख – ₹7.03 लाख
4. हुंडई एक्सटर की जानकारी
इस एक्सटर कार की बात करे यह गाड़ी का लुक थोड़ा SUV की तरा दिकता है। पर यह एक कॉम्पैक्ट कार है इस कार में वैसे स्लोपिंग विंडस्क्रीन, LED DRL और बॉडी क्लैडिंग जैसे दी हुई डिज़ाइन और प्रोजेक्ट दिए गए है। इस गाड़ी में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रो, छह एयरबैग सेफ्टी के लिए, EBD के साथ ABS और यह हील स्टार्ट असिस्ट के साथ दिय गया है। इस कार को क्रैश टेस्ट के दौरान 2 स्टार मिले थे लेकिन कंपनी का केहना है की इस एक्सटर गाड़ी को अच्छी सेफ्टी के लिए बेहतर बनाया गया है।
इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, AMT और CNG ऑप्शन में आता है यह आपको एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखता है। AMT ट्रांसमिशन तेज़ गियर सिफ्ट और पेडल शिफ्टर्स के उपयोगकर्ता के अनुसार अंकुल है।
कीमत की जानकारी ₹6.13 लाख – ₹10.40 लाख