CTET Admit Card 2024 जानिए कहा और कब होगा जारी और कैसे डाउनलोड करे

CTET एडमिट कार्ड 2024 दिसंबर हॉल परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किया जायेगा कहा और कैसे डाउनलोड करे इसकी प्रक्रिया निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

CBSE CTET एडमिट कार्ड 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही CTET 2024 के परीक्षा के एडमिट कार्ड की रिलीज़ डेट की घोषणा करेगा पर अनुमान लगाया जा रहा है की यह एडमिट कार्ड परीक्षा के 2 दिन पहले रिलीज़ किया जा सकता है। जो में उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के परीक्षा देने वाले है वह उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड को CBSE CTET के ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विसिट कर डाउनलोड कर सकते है।

पर अब थे संस्ता के तरफ से CTET Admit Card 2024 एडमिट कार्ड के रिलीज़ की कोई ऑफिसियल डेट के घोषणा नहीं हुई है। इस बार CTET 2024 के परीक्षा होने वाले है दिसंबर 14,2024 अगर जाधा उम्मीदवार होंगे तो परीक्षा दिसंबर 15,2024 को भी ली जायेगे। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए जा रहे है उन्हें एडमिट कार्ड के साथ एक वाइल्ड ID कार्ड भी ले जाना होगा ID प्रूफ के तोर पे परीक्षा केंद्र में दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें  SBI Clerk Recruitment 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती पदो के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू जानिए अन्य डिटेल्स

CTET 2024 के परीक्षा के दो पेपर होंगे और यह दो शिफ्ट्स होगा पहला शिफ्ट और दूसरा शिफ्ट पहला शिफ्ट होगा 9.30 am से 12 pm और दूसरा शिफ्ट होगा 2.30 pm से 5 pm. जो पेपर II होगा वो मॉर्निंग शिफ्ट में लिया जायेगा और पेपर I जो होगा वो इवनिंग शिफ्ट में लिया जायेगा। पेपर I जो होगा वो कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद के उम्मीदवार के लिए आयोजित किया जायेगा और पेपर II जो होगा वो कक्षा 6 से 8 के शिक्षक पद के उम्मीदवार के लिए आयोजित किया जायेगा। वही अगर जो शिक्षक पद के उम्मीदवार दोनों लेवल के अपना आवेदन दे रहे है उन सब को दोनों पेपर देने होंगे।

यह भी पढ़ें  UPSC NDA, CDS 2025: नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया जानिए क्या है पूरी जानकारी

CBSE CTET एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया फॉलो करे

  • सीबीएसई CTET के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करे
  • होम पेज पर CTET Admit card 2024 का लिंक होगा उस पर क्लिक करे
  • फिर एक नया पेज आएगा उस पर अपना लॉगिन Credential डालें
  • एडमिट कार्ड ओपन होगा डिटेल्स चेक करे और उसे सेव करे
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे अपने रिकॉर्ड के लिए प्रिंट कॉपी निकाले

Leave a Comment