CUET PG 2025 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की है, आवेदन करने की प्रक्रिया विस्तार से जाने

सीयूईटी पीजी 2025 की एग्जाम रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है आवेदन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जा कर आवेदन प्रक्रिया पूरा करे।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने CUET PG 2025 के पंजीकरण प्रक्रिया जनवरी 2, 2025 से चालू हो गयी है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयार कर रहे है वह CUET PG के आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. पर जा कर अपना पंजीकरण करे। वही अगर इस पंजीकरण करने की लास्ट तारिक फेब्रुवारी 1, 2025.

CUET PG 2025 के परीक्षा की तारिक मार्च 13, 2025 से मार्च 31, 2025. यह परीक्षा होगी 312 शहरों जिस में 27 शहर भारत के बाहर, इस में 157 विषयों की पेशकश की है CUET PG 2025. प्रश्न पत्र इंग्लिश और हिंदी में होंगे लैंग्वेज पेपर को छोड़ कर M.tech/Higher Science और Acharya पेपर्स।

यह भी पढ़ें  RRB NTPC 2024 परीक्षा की तारिक जल्द ही रिलीज़ होगी एनटीपीसी परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट देखिये

अगर सिटी इंटिमेशन स्लिप की बात कर तो वह मार्च के पहले हफते में रिलीज़ कर दी जा सकती है। एडमिट कार्ड की घोसना परीक्षा से 4 दिन पहले की जाएगी।

CUET PG 2025 के पंजीकरण प्रक्रिया

  • NTA परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. पर क्लिक करे
  • नई पेज ओपन होगा जहा उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है
  • रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • लॉगिन करे अकाउंट
  • आवेदन फॉर्म को भरे और भुगतान राशि एप्लीकेशन की भरे
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे और पेज डाउनलोड करे
  • हार्ड कॉपी का प्रिंट निकले

एग्जाम फीस की प्रक्रिया को जानते है, जो उम्मीदवार General Category में आते है उनकी फी प्रक्रिया 1,400 रुपये दो टेस्ट पेपर के लिए और 1 टेस्ट पेपर के लिए 700 रुपये, OBC – NCL/Gen-EWS एप्लीकेशन फीस 1,200 रुपये दो टेस्ट पेपर और 600 रुपये 1 टेस्ट पेपर, SC/ST/Third Gender category उम्मीदवार के लिए 1,100 रुपये दो टेस्ट पेपर और 600 रुपये 1 टेस्ट पेपर और PwBD category उम्मीदवार के लिए 1,000 रुपये दो टेस्ट पेपर और 600 रुपये 1 टेस्ट पेपर के लिए।

Leave a Comment