Gold Rate Today: सोने के कीमत जानिए क्या रहा 18k, 22k, 24k सोने का भाव

Gold Rate Update: सोने और चांदी के भाव में लगातार बदलाव देखने को मिलता है ऐसे में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली रहती है वैसे सोने के कीमत के साथ चांदी का दाम भी बढ़ रहा है। अगर आज गुरुवार को सोने की कीमत में थोड़ी सी त्तेजी देखने को मिली है विस्तार से जानते है कितना रहा सोने का भाव

भारत में Gold की कीमत

आज गुरुवार 23 जनवरी को सोने का भाव बहुत ऊँचा खड़ा रहा 24k प्रति 10 ग्राम सोना 82,090 रुपये वही अगर 22k प्रति 10 ग्राम की कीमत 75,250 रुपये और 18k प्रति 10 ग्राम सोना 61,570 रुपये इस जनवरी महीने में देखा जाये तो सोने के कीमत में 5.2% से ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें  Gold and Sliver Price in India: जानिए क्या है आज सोने और चांदी की कीमत लेटेस्ट रेट

2024 में सोने के कीमत को भाव के ग्राफ को देखे तो सोना 25% चढ़ा और उसने 40 नए रिकार्ड्स को कायम रखा है आज वैसे देखा जाये बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को देखते हुआ, मुद्रा में गिरावट और बाजार हो रही अस्थिरता के खिलाफ बचाव के रूप में इसकी भूमिका से प्रेरित होकर, तीसरी तिमाही में यह पहली बार हुआ है की कुल सोने की मांग 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई।

वर्ल्ड गलोड़ कौंसिल के हिसाब से 2025 में सोने में बेहतरीन शुरवात की है अगर देखा जाये तो 10 जनवरी तक 2.7% बढ़कर 2,679 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, एक हिसाब से सोने में जो पिछले दो महीनों के नुकसान की आंशिक रूप से भरपाई की गयी है। सोने ने पिछले साल में परिसंपत्ति वर्गों से अच्छा प्रदर्शन किया है वर्ल्ड गोल्ड कौंसिल के हिसाब से नवंबर और दिसंबर में सोने के कीमत में नरमी के बावजूत 2024 में सोने में रिटर्न देने में अन्य प्रमुख परिसंपत्ति वर्गों से आगे निकल जाएगा।

Leave a Comment