Infinix Note 40X 5G भारत मे हुआ लांच, Specifications और अन्य डिटेल्स जानते है

infinix image

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्किट में सोमवार 5 अगस्त को लांच कर दिया गया। यहाँ फ़ोन लेटेस्ट नोट सीरीज में लांच किया गया इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 5G का प्रोसेसर देख ने को मिलता है वही इस को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन X OS 14 Android पर बेस्ड है। वही इस फ़ोन में टट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और देखा जाये तोह फोन में 5000 mAh की बैटरी दे गयी है। Infinix का जो नया फ़ोन सीरीज है वो Infinix Note 40X 5G बाज़ार में Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G से नीचे रहेगा। Infinix कंपनी कुछ नए फीचर्स के साथ हर बार अपना फ़ोन मार्किट में लांच करते रहते है।

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन Specification

इंफीनिक्स स्मार्टफोन नोट 40X 5G ड्यूल सिम (nano) के साथ 5G connectivity के साथ आता है यहाँ फ़ोन XOS 14 Android प्लेटफार्म पर रन करता है इस फ़ोन का स्क्रीन रेसोलुशन 6.78-inch full HD+ डिस्प्ले है। 120 Hz का रेफेर्श रेट दिया गया, इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G 256 जीबी के साथस्टोरेज और 12GB तक LPDDR4X रैम यूजर लोग इस के 12GB RAM को एक्सपैंड कर सकते हे वर्चुअल RAM ऑप्शन के साथ 24GB तक वही इस फ़ोन मई 5000 mAh की बैटरी है और 18W का wired फ़ास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग। इस फ़ोन में WIFI, Bluetooth के साथ आता है इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है 108 MP main sensor with quad-LED flash और सेल्फी कैमरा 8 MP का दिया गया है।

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन के कीमत को देखे

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन की प्राइस चालू होती है 14,999 रुपये के लिए 8GB + 128GB option. और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये यहाँ फ़ोन ऑनलाइन Flipkart और अन्य ऑफलाइन स्टोर पे 9 अगस्त से सेल के लिए चालू होगा। यहाँ फ़ोन 3 कलर में आता है Starlit Black, Lime Green, Palm Blue.

Exit mobile version