Moto G45 5G, भारतीय मार्किट में हुआ लॉन्च अच्छी बैटरी और बढ़िया फीचर्स फ़ोन को बनाते खास

Moto G45 5G भारत में हुआ लॉन्च बड़ी स्क्रीन और अच्छी बैटरी के लिए जाना जाता है, विस्तार से जानते हे अन्य चीज़े।

मोटो कंपनी जो Lenovo कंपनी के अंतर् आती हैं, हर बार मार्किट में नए फ़ोन लॉन्च करती रहती है, यह कंपनी अपने फ़ोन में नए अपग्रेड के साथ आती है। अभी मोटो ने नया स्मार्टफोन Moto G45 5G बुधवार को भारतीय मार्किट में लॉन्च किया। Moto G45 5G के बारे में देखे तो इस फ़ोन का डिस्प्ले 6.5-inch HD+ आता है। अगर चिपसेट के और देखे तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 3 लगा हुआ है।

Moto G45 5G फीचर्स और Specifications

Moto G45 5G आता है ड्यूल सिम (हाइब्रिड) के साथ वही इस फ़ोन में android यूजर की बात करे तो यह स्मार्टफोन Android 14 में आता है वही इस में 1 और सॉफ्टवेयर उपडते यानि android 15 मिलेगा और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इस स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 6 Gen 3 के साथ 8GB RAM + 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इस में वर्चुअल RAM 16GB एक्सपैंड कर सकते है। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी के साथ 20W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें  Redmi A4 5G: बजट वाला स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज और बेस्ट कैमरा डिटेल्स चेक करे

Moto G45 5G के कैमरा के बात करे तो 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा और 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है।

Moto G45 5G में कनेक्टिविटी के बारे में देखे इस फ़ोन में WIFI, Bluetooth 5.1, GPS, USB Type-C port, 3.5mm का ऑडियो जैक इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर फ़ोन के साइड माउंट किया हुआ है। इस फ़ोन में डॉल्बी अट्मॉस टेक्नोलॉजी के स्टीरियो स्पीकर दिए जाये है। Moto G45 5G तीन कलर Viva Magenta कलर, Brilliant Blue कलर , Brilliant Green कलर ऑप्शन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  Real Me C63 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में जोरदार एन्टेरी, जानिए इसके फीचर्स और Specification.

Moto G45 5G की भारत में कीमत

Moto G45 5G की कीमत को देखे तो 4GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये वही अगर इसके टॉप मॉडल वेरिएंट को देखे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 12,999 रुपये अगर हम Moto G45 5G के सेल की बात करे तो 28 अगस्त को 12 pm IST चालू होगी यह आपको flipkart, Motorolo.in और देश के चुने हुए अन्य रिटेल स्टोर में मिल जायेंगे।

लेटेस्ट जानकारी के लिए ब्लॉग को फॉलो करे।

Leave a Comment