OnePlus 13 Series आज जनवरी 7 को लांच के लिए है तैयार, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर चिप और दमदार फीचर्स के साथ और भी बहुत कुछ इस फ़ोन में देखने मिलेगा जानने के लिए विस्तार से देखे।
OnePlus 13 Series अब लॉन्च के लिए है तैयार यह एक फ्लैगशिप फ़ोन माना जाता जो आज भारत और अन्य ग्लोबल मार्किट में 9 PM को लांच किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता का केहना है की इस स्मार्टफोन नई फीचर्स के साथ स्टाइलिश डिज़ाइन, वाटरप्रूफ, अल्ट्रासोनिक फ़ैनेरप्रिंट स्कैनर, कैमरा में सुधार के साथ इस फ़ोन में पावरफुल प्रोसेसर चिपसेट और बढ़िया चलने वाले बैटरी दी गयी है।
वनप्लस 13 Series इवेंट जो आज लांच होगा भारत में जनवरी 7 को 9 PM. आप यह इवेंट OnePlus के ओफ्फिकल YouTube पे देखे सकते है। अगर आप OnePlus फ़ोन के प्रशंसक हो तो डायरेक्ट लिंक दिया है यह पर जा कर आप इवेंट लाइव डेक सकते है।
OnePlus 13 के फीचर्स की जानकारी
यह वनप्लस 13 आज लॉन्च के लिए रेडी है भारत में, पर यह स्मार्टफोन पहले ही चीन में लांच कर दिया है। चीन में लांच हुआ फ़ोन मॉडल के हिसाब से अपेक्षा लगाया जा सकता है जो भारत में लांच किया जायेगा। OnePlus 13 के डिस्प्ले की बात करे 6.82 इंच 2K+ AMOLED डिस्प्ले जिस में पीक ब्राइटनेस 4,500 nits, 2160Hz PWM, जो दुनिया का सबसे पहला DisplayMate A++ rating.
वनप्लस 13 स्मार्टफोन कैमरा सेटअप इस कैमरा में Sony LYT 808 primary sensor, 50MP Sony LYT600 telephoto lens, 50MP Samsung JN1 ultra-wide कैमरा और फोरन्त सेल्फी कैमरा की बात करे 32MP Sony IMX612 जो वीडियो कालिंग और सेल्फी फोटो के लिए।
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर चिपसेट, यह मॉडल सपोर्ट करता है 24GB RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन, इस स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट, इस फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट डेंसर है। अपग्रेड किया है OnePlus 13 से ऑप्टिकल सेंसर
वनप्लस 13 के बैटरी 6000mAh बैटरी कैपेसिटी के साथ यह फ़ोन 100W wired SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग इस के साथ इस फ़ोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट।
OnePlus 13R के फीचर्स की जानकारी
वनप्लस 13R में डिस्प्ले की बात करे 6.78 इंच 8T LTPO AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले, ब्राइटनेस की बात करे 4,500 nits पीक ब्राइटनेस, इस फ़ोन में टॉप में Oppo Crystal Shield Glass Protection.
इस फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट जो पेअर किया है एड्रेनो 750 GPU जो हैंडल करता है ग्राफ़िक्स इंटेंसिव टास्क, इस फ़ोन में सपोर्ट करता है 16GB RAM और 1TB स्टोरेज ऑप्शन।
OnePlus 13 और OnePlus 13R की जानकारी
OnePlus 13 के कीमत चालू है 4,499 Yuan (लगभग ₹53,000) चीन में जो की बेस वैरिएंट की कीमत है, अगर टॉप वैरिएंट मॉडल की बात करे 5,299 Yuan (लगभग ₹62,500) अगर वनप्लस 13R की कीमत की बात करे इस की कीमत इसके पिछले स्मार्टफोन वैरिएंट से ज्यादा हो सकती है। पर इस बात का खुलासा आज होगा लांच इवेंट में ऑफिशियली प्राइस डिटेल्स की जानकारी मिलेगी।