Oppo Reno 13 Series 12GB RAM और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ, जानिए अन्य फीचर्स

Oppo-Reno-13- Series

Oppo कंपनी ने अपना नए साल में Oppo Reno 13 Series आज भारत में लॉन्च करने वाला है, इस में ओप्पो के Reno 13 और Reno 13 Pro फ़ोन शामिल है। यह इवेंट 5 PM IST को चालू होगा इसका सीदा लाइव स्ट्रीम आप देख सकते है।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज में रेनो 13 और रेनो 13 प्रो को चीन में नवंबर 2024 में लॉन्च कर दिया था। इस ग्लोबल लांच सीरीज में हमे श्रृंखला का वैश्विक लॉन्च दो नए डिवाइस, ओप्पो रेनो 13F 5G और रेनो 13F 4G के साथ है। जहा पे Oppo Reno 13F का मॉडल वैरिएंट में आपको देखने मिलेगा 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर प्राइमरी सेटअप कैमरा और 5800mAh कैपेसिटी बैटरी के साथ 45W वायर्ड SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वही ओप्पो के तरफ से दावा किया जा रहा है की IP66, IP68 और IP69 रेटेड वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस।

Oppo Reno 13F 5G और Oppo Reno 13F 4G की जानकारी

ओप्पो रेनो 13F 5G जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज यूनाइट वैरिएंट, वही अगर Oppo Reno 13F 4G फ़ोन आएगा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 8GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन।

वही अगर कीमत की बात करे तो ओप्पो रेनो 13 सीरीज की जानकारी नहीं मिली है, लांच इवेंट के समय कीमत की जानकारी मिल सकती है। अगर फ़ोन के कलर की बात करे तो ओप्पो रेनो 13F का दोनों मॉडल वैरिएंट फ़ोन Graphite Grey and Plume Purple. वही अगर 5G मॉडल की बात करे तीसरे ल्यूमिनस ब्लू शेड शेड में देखने मिलेगा, 4G मॉडल में स्काई ब्लू ऑप्शन में पेश किया गया है।

वैसे तो विशेष रूप से देखे ओप्पो रेनो 13 और रेनो 13 प्रो भारत में जनवरी 9 लांच किया जायेंगे। रेनो 13F मॉडल की भारत में उपलब्धता के बारे में कंपनी के तरफ से कोई पस्त तोर पर कोई कहा नहीं गया है।

Oppo Reno 13F 5G और Oppo Reno 13F 4G फीचर्स की जानकारी

इस ओप्पो रेनो 13F 5G और रेनो 13F 4G में 6.67 इंच का फुल HD+ OLED डिपस्ले पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस और AGC DT Star2 प्रोटेक्शन। अगर 5G मॉडल के चिपसेट देखे Snapdragon 6 Gen 1 SoC जो की पैरेड 12GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन। 4GB मॉडल में MediaTek Helio G100 चिपसेट प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512 GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, वही दोनों स्मार्टफोन में Android 15 के साथ ColorOS 15 पे रन करता है।

ओप्पो रेनो 13F 5G और रेनो 13F 4G में 5800mAh कैपेसिटी बैटरी के साथ 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट, कनेक्टिविटी के बात करे WIFI, Bluetooth, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए इन डेप्थ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Exit mobile version