OPPO ने अपना नया स्मार्टफोन भारत मे गुरुवार 1 अगस्त को लांच किया लोगो को इस फ़ोन को लेके मान में बहुत उतसुखता बनी हुए थी Oppo A3X 5G मे ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC को ARM माली-G57 GPU, 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वही देखा जाये इस फ़ोन मे Android 14 based ColorOS आता है। इस स्मार्टफोन में 6.67-inch HD + LCD Screen दी है इस फ़ोन मे यह MIL-STD-810H शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है।
Oppo A3X 5G Specification देखते है
OPPO Oppo A3X 5G में octa-core MediaTek Dimensity 6300 SoC processor के साथ आता है। 120 Hz Refresh rate आता हे यहाँ स्मार्टफोन में 6.67-inch HD + LCD डिस्प्ले से साथ दिया गया हे, 1,000 nits of peak brightness level, भी इसमें देखने को मिलता है। इस के स्टोरेज के बात करे तोह इस स्मार्टफोन मे 4 + 64 GB और 4 + 128 GB का स्टोरेज देखने के लिउए मिलता है। ओप्पो A3X 5G में 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। अगर बैटरी के बात करे तोह 5100 mAh की बैटरी के साथ 45W wired SuperVOOC चार्जर सपोर्ट है। फोन का दावा भी किया गया हे की यहाँ IP54 रेटिंग प्रदान करता है।
Oppo A3X 5G स्मार्टफोन आपको 5G Connectivity के साथ आता है, डुअल सिम (nano) का सपोर्ट है वही WIFI, Bluetooth, GPS, USB type-C पोर्ट connectivity है इस स्मार्ट फ़ोन सिक्योरिटी के लिए fingerprint sensor दिया गया हे वही इस हैंडसेट मे MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
OPPO Oppo A3X 5G कीमत की और देखे
OPPO Oppo A3X 5G कीमत भारत मे चालू होती हे 12,499 रुपये के लिए 4GB + 64GB option जब की 4G + 128GB ऑप्शन के लिए 13,499 रुपये यहाँ स्मार्टफोन आपको 3 colour मे मिलेंगे Starry Purple, Starlight White, Sparkle Black. यहाँ सम्राट फ़ोन भारत मे Oppo India e-store और offline स्टोर में 7 अगस्त से सेल के लिए चालू होगा।