Real Me C63 5G स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में जोरदार एन्टेरी, जानिए इसके फीचर्स और Specification.

Real Me C63 5G स्मार्टफोन भारत में सोमवार 12 अगस्त को लांच हो चूका है, Real Me हर बार नई टेक्नोलॉजी के साथ आती है वही इस कंपनी ने Real Me C63 5G बजट वाला स्मार्टफोन निकला है। इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 5G का चिपसेट हैं इस फ़ोन में 8GB RAM और 128 GB का स्टोरेज ऑप्शन है। इस फ़ोन में IP64 की रेटिंग हैं इस फ़ोन में और भी फीचर्स दिए गए है।

Real Me C63 5G Specification और फीचर्स देखते है

Real Me C63 5G स्मार्टफोन में ड्यूल सिम ( nano ) सपोर्ट है, यहाँ फ़ोन रन करता है Android 14-आधारित Realme UI 5.0, वही कंपनी का दावा है की 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट फ़ोन में मिलेगा। वही अगर फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे 6.67-inch HD+ डिस्प्ले Refresh Rate को देखे 120 Hz मिलता है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, 10W सपोर्ट फ़ास्ट चार्जिंग, वही इस में MediaTek Dimensity 6300 5G का चिपसेट हैं इस फ़ोन में 8GB RAM वही इसमें Virtual RAM का फीचर्स सुविधा उपयोगकर्ताओं को ऑनबोर्ड रैम 16 GB तक विस्तारित करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy S24 FE: 50MP ट्रिपल कैमरा और 8GB RAM के साथ हुआ लॉन्च जानिए अन्य फीचर्स

Real Me C63 5G स्मार्टफोन में connectivity के बारे में देखे WIFI, Bluetooth, GPS और USB टाइप C का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा के बारे में देखा जाये 32 MP का AI backed रियर कैमरा दिया गया हैं और वही सेल्फी कैमरा के बारे में देखा जाये 8 MP का कैमरा है।

यह भी पढ़ें  Honor Launch New Honor Magic 6 Pro 5G जानते नए Specifications और क्या है इस की कीमत, विस्तार से देखते है

Real Me C63 5G स्मार्टफोन की भरत में कीमत

Real Me C63 5G फ़ोन के कीमत 10,999 रुपये 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज, वही 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज की कीमत है 11,999 रुपये और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज कीमत 12,999 रुपये फ़ोन का सेल चालू होगा 20 अगस्त को 12 pm Flipkart और Real Me वेबसाइट पर यहाँ फ़ोन 2 कलर ऑप्शन में है Starry Gold और Forest Green.

Leave a Comment