Realme 14 Pro सीरीज: रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सीरीज, जो Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ आज गुरूवार को लॉन्च किया है। इस सीरीज के मॉडल को देखे इस में आपको तीन कलर ऑप्शन देखने मिल सकता है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो यह अवसर आपके लिए बढ़िया हो सकता है। Realme 14 Pro+ के परफॉरमेंस की बात करे Snapdragon 7s Gen 3 चिप के साथ देखने मिलेगा, वही Realme 14 Pro+ को देखा जाये Dimensity 7300 Energy 5G chip के साथ आता है। दमदार बैटरी कैपेसिटी के साथ बेस्ट फोटो कैप्चर कैमरा सेटअप भी देखने मिलता है, फ़ोन की जानकारी के लिए निचे डिटेल में लेक को पढ़े।
Realme 14 Pro सीरीज की भारत में कीमत सम्बंदित जानकारी
14 Pro 5G में दो वैरिएंट मॉडल 8GB RAM + 128GB Internal Storage की कीमत 24,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB Internal Storage मॉडल की कीमत 26,999 रुपये। कलर ऑप्शन के बारे में देखे Pearl White, Jaipur Pink और Suede Gray. वहीं दूसरी ओर Realme 14 Pro+ में 8GB RAM + 128GB वैरिएंट और 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है।
अगर 12GB + 256GB मॉडल की बात करे इस की कीमत 34,999 रुपये, वही कलर वैरिएंट को देखे Pearl White, Purple और Suede Gray में उपलब्ध है। जो भी योग्य बैंक कार्ड डिस्काउंट से ग्राहकों को 4000 रुपये बचा सकते है इस स्मार्टफोन मॉडल हैंडसेट। इस स्मार्टफोन वैरिएंट की Pre-booking चालू हो गयी है, स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे इ कॉमर्स साइट Flipkart, Realme online store, ऑफलाइन स्टोर पर जनवरी 23 को दोपहर से चालू होगा।
Realme 14 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी
रियलमी 14 प्रो फ़ोन में 6.77 inch AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, स्क्रीन पे कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 7i का प्रोटेक्शन, MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G चिप प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्टोरेज और रैम 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन यूनाइट।
Realme 14 Pro 5G में कैमरा सेटअप रियर 50MP Sony IMX882 के साथ OIS. इस फोरन्त में 16MP सेल्फी कैमरा, Hi-Res सर्टिफिकेशन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आता है। बैटरी कैपेसिटी 6000mAh के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट।
Realme 14 Pro+ 5G के फीचर्स की जानकारी
Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन में 6.88 inch AMOLED 1.5k डिस्प्ले पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, स्क्रीन प्रोटेक्शन कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 7i, परफॉरमेंस 7s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, इस फ़ोन में स्टोरेज 256GB और 12GB RAM आता है।
रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप को देख रियर कैमरा 1.56 inch Sony IMX896 प्रिमितिअल इमेज स्टेबिलाइजेशन, इस के साथ अल्ट्रा वाइड सोनी IMX896 शूटर के साथ मेगापिक्सेल Sony IMX882 सेंसर के बेस्ट मैन सेंसर सेल्फी कैमरा सेटअप
14 Pro+ स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी, WIFI 6, Bluetooth 5.2, GPS, USB Type-C पोर्ट की कनेक्टिविटी और इस फ़ोन में इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme 14 Pro+ फ़ोन 6000mAh टाइटन बैटरी के साथ 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।