RPF Constable 2025 परीक्षा की तारिक, एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप पूरी जानकारी

RPF Constable 2025 Update: रेलवे सुरक्षा बल की परीक्षा तारिक, एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द ही उसकी घोसना की जाएगी जिस किसी उम्मीदवार ने अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर दिया है वह एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट घोसना के बाद rpf.indianrailways.gov.in या www.rrbapply.gov.in पर क्लिक कर जानकारी हासिल करे, एडमिट कार्ड चेक करने के लिए रजिस्टर नंबर और डेट ऑफ़ बिरथ लॉगिन डिटेल्स डेल।

RPF Constable परीक्षा तारिक की जानकारी

रेलवे प्रशाशन के तरफ से अब तक आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2025 की तारिक की घोसना नही किया है नाही बोर्ड ने कोई परीक्षा की तारीफ का खुलासा किया है वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार देखा जाये परीक्षा फरवरी 2025 लास्ट हफ्ते में हो सकती है। लेटेस्ट जानकारी के लिए RRB की रीजनल वेबसाइट पर विसिट करे एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड के डिटेल्स के लिए।

यह भी पढ़ें  RRB NTPC 2024 परीक्षा की तारिक जल्द ही रिलीज़ होगी एनटीपीसी परीक्षा के लेटेस्ट अपडेट देखिये

रेलवे की RPF कांस्टेबल की सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डिटेल्स

रेलवे बोर्ड ने एग्जाम तारिक की घोसना करने के बाद RPF कांस्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप एग्जाम डेट के 1 हफ्ते पहले रिलीज़ हो जायेगा एग्जाम की सिटी डिटेल्स और एग्जाम का स्थान उसी स्लिप पे दिया जायेगा और एडमिट कार्ड 2025 RPF कांस्टेबल का आपको वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध होगा एग्जाम डेट के 4 दिन पहले।

यह भी पढ़ें  Anganwadi Recruitment 2025: आंगनवाड़ी भर्ती 40,000 पद, सुपरवाइजर और अन्य भर्ती अप्लाई करे ऑनलाइन

Admit Card डिटेल्स RPF कॉन्स्टबल परीक्षा 2025

एग्जाम डिटेल्सरेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स
एग्जाम टाइपCBT लिखित परीक्षा
पोस्ट डिटेल्सकांस्टेबल
कुल पोस्ट4208
परीक्षा तारिकअभी तक घोषणा नहीं की गई है
एडमिट कार्डएग्जाम से 4 दिन पहले
वेबसाइटrpf.indianrailways.gov.in

लिखित परीक्षा RPF Constable 2025 जानकारी

सब्जेक्टप्रश्नसब्जेक्टमार्क्स
जनरल अवेर्नेस5050
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग3535
अरिथमेटिक3535

RRF Constable Admit Card 2025 Direct Links: www.rrbapply.gov.in

Leave a Comment