सैमसंग गैलेक्सी A23 5G एक बेस्ट स्मार्टफोन कहा जाता है इस फ़ोन में आपको वह सारे फीचर्स मिलेंगे जो एक फीचर्ड स्मार्टफोन में होने चाहिए। अगर आप लंबे समय वेट कर रहे हो कोई बेस्ट फीचर्ड फ़ोन खरीना वोह भी बजट प्राइस पर यह आपके लिए एक सुनेरा मौका हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर माह के आखरी तारिक तक सेल है जो की 31 जनवरी 2025.
यह सैमसंग गैलेक्सी A23 5G फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट सेल में 20,000 रुपये के अंदर पड़ेगा यह फ़ोन आपके लिए एक बेस्ट ऑफर के साथ बजट फ्री फ़ोन पड़ेगा सैमसंग गैलेक्सी फ़ोन के अन्य फीचर्स की लिस्ट को देखते है।
कीमत की बात करे Samsung Galaxy A23 5G
सेल ऑफर की कीमत को देखे इस में आपको दो वैरिएंट के हिसाब से कीमत है 6GB और 8G RAM वैरिएंट ऑप्शन। इस में 8GB +128GB स्टोरेज की वैसे लांच प्राइस 30,990 रुपये पर फ्लिपकार्ट पर आपको 42% के छूट के साथ यह फ़ोन डिस्काउंट में 17,690 रुपये। बैंक ऑफर्स की बाथ करे 5% कैशबैक मिलेगा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और अगर आप खुद से बुय करना चाहते हो EMI पर यह फ़ोन आपको 867 रुपये मंथली EMI इन्सटॉलमेंट पड़ेगा।
परफॉर्मन्स और फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी A23 5G
इस फ़ोन में बड़ी 6.6 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले आता है इस साथ इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी देखने मिलता है, इस में रेसोलुशन 1080 × 2408 pixels. इस फ़ोन में परफॉरमेंस की बात करे Snapdragon 695 प्रोसेसर चिपसेट जो एक बेहतर मोबाइल फ्रेंडली यूजर एक्सपीरियंस प्रधान करता है। इस में प्राइमरी कैमरा 50 megapixel के साथ सेकेंडरी कैमरा 5MP का दिया गया है और सेल्फी कैमरा 8MP सेल्फी फोटो के लिए। इस फ़ोन 5000mAh बैटरी कैपेसिटी देखने को मिलती है।
वही हम बात करे अन्य सैमसंग स्मार्टफोन की जो आपको फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है इस के लिए फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विसिट करे।