Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च इस फ़ोन में है पावरफुल चिपसेट Snapdragon 7 Gen 1 और भी बहुत कुछ
Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन की बात करे तो यह स्मार्टफोन हाली में लॉन्च किया गया। इस फ़ोन को देखा जाये इस फ़ोन में कुछ नए उपग्रडेशन के साथ इस फ़ोन को लॉन्च किया गया सैमसंग गैलेक्सी M55s में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जाये तो 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। फ़ोन की साउंड क्वालिटी की बात करे तो स्टीरियो के स्पीकर्स दिए गए है।
Samsung Galaxy M55s Connectivity
सैमसंग गैलेक्सी M55s की बात करे इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम ( नैनो सिम ) dual stand-by के साथ आता है। वही इस फ़ोन में Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और USB Type-C 2.0, OTG ये सब कनेक्टिविटी इस स्मार्टफोन में दी गयी है।
Samsung Galaxy M55s Display
सैमसंग गैलेक्सी M55s के डिस्प्ले की बात करे इस फ़ोन में 6.7 inches का Super AMOLED+ डिस्ले स्क्रीन आता है इसी के सात 120Hz का रेफेर्श रेट आता है, अगर इस के रेसोलुशन पिक्सेल की बात करे 1080 x 2400 pixels है।
Samsung Galaxy M55s Specification
Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन की बात करे तो यह फ़ोन Android 14 के अंतराल One UI 6.1 पर काम करता है उसके सात इस स्मार्टफोन में 4 major Android उपग्रडेस दिए गए है। Samsung स्मार्टफोन में Qualcomm SM7450-AB Snapdragon 7 Gen 1 (4 nm) के चिपसेट सात आता है यह पावरफुल मल्टीटास्किंग चिपसेट है इस से फ़ोन का परफॉरमेंस फ़ास्ट हो जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी M55s स्मार्टफोन में स्टोरेज और RAM की बात करे तो स्टोरेज दो वेरिएंट में आता है, पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन है और दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन आता है।
Samsung Galaxy M55s में CPU की बात करे Octa-core (1×2.4 GHz Cortex-A710 & 3×2.36 GHz Cortex-A710 & 4×1.8 GHz Cortex-A510) का दिया गया है और GPU इस में Adreno 644 का दिया गया है।
Samsung Galaxy M55s Camera
सैमसंग गैलेक्सी M55s के कैमरा सेटअप की बात करे इस में ट्रिपल रियर कैमरा 50MP wide angel कैमरा, 8MP का ultra-wide और 2MP का macro कैमरा दिया गया है, अगर हम फोरंट कैमरा की बात करे 50MP का वाइड एंजेल सेल्फी फोटो और वीडियो कालिंग के लिए दिया गया है।
Samsung Galaxy M55s Battery
सैमसंग गैलेक्सी M55s के बैटरी के बारे में देखे 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गए है यह स्मार्टफोन की बैटरी लॉन्ग टाइम तक आती है जिस से आप अपना फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तमाल कर सकते हो उस के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। जो की फ़ोन की बैटरी को कुछ मिंटो में चार्ज कर देकता है।
Samsung Galaxy M55s Price
सैमसंग गैलेक्सी M55s की बात करे तो पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 19,999 रुपये है वही दूसरे वेरिएंट की बात करे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की बात करे 22,999 रुपये है। अभी यह फ़ोन ऑफर और डिस्काउंट पे Amazon इ-कॉमर्स साइट पर अवेलेबल है। यह स्मार्टफोन 2 colour ऑप्शन में आता है Coral Green, Thunder Black.