सिम कार्ड रूल : अब जो भी स्पैम कॉल और फ़र्ज़ी कॉल टेलीमार्केटिंग के सम्बंदित होंगे उन सब के खिलाफ सख्त कर्यवाही होंगे। भारत दूरसंचार निगम प्राधिकरण (TRAI) ने 1 सितम्बर 2024 यह नियम करने की घोसना की है, भारतीय मोबाइल यूजर के लिए अच्छी खबर है। देखा जाये तोह जो भी स्पैम कलर्स के खिलाफ सख्त कर्यवाही करेगा,इस नियम के तहत उन स्पैम कॉल करने वाली संस्था के सिम कार्ड को ब्लैक लिस्ट में डाला जायेगा और उसी के साथ उनकी टेलेकल सम्बंदित सभी सेवाओं से वंचित किया जायेगा।
TRAI का सख्त नियम स्पैम कालिंग करने वाले संस्था पर पाबंदी
TRAI की नई नियम अनुसार अगर कोई भी स्पैम कालिंग करने वाली संस्था दोसी पायी जाती है स्पैम कॉल करते हुआ तो उस संस्था के सभी टेलीकॉम सर्विस रिसोर्स तुरंत बंद कर दिया जायेंगे, इस के साथ उन सभी दूरसंचार ऑपरेटरो से 2 साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। मतलब यह है की संस्था कोई भी दूरसंचार टेलीकॉम सेवा दुबारा से नहीं ले सकती।
यहा नियम व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी लागु होंगे
यह कदम उन फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने के उदेश से किया गया है जो भी टेलीमार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल निजी नंबर से किये जाते है, उन स्पैम कॉल को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। जो भी व्यक्ति टेलीमार्केटिंग फेक कॉल इस गतिविधियो को करेगा उसके ऊपर यहाँ नियम लागू होगा।
TRAI का दूसरे नियम अनुसार अगर लोई URL मैसेज या APK फाइल के साथ भेजा जायेगा वह डिलीवर तभी होगा जान उसका मोजुदा URL या APK वाइट लिस्टेड हो इस नियम को इस लिए लागु किया है जो भी फ़र्ज़ी मैसेज हो उस पर रोक लगाने के लिए और उस पर सख्त कर्यवाही होगी।
TRAI के नए नियम से लगेगी लगाम
TRAI के इस नए नियम से मोबाइल यूजर को मिलेगी राहत,टेलीमार्केटिंग स्पैम कॉलर्स के खिलफ रोक लगेगी और फाइनेंसियल फ्रॉड सम्बंदित घटनाओ पे रोक लगेगी। TRAI ने नए नियम लागु करने का कारन फ़र्ज़ी कॉल और स्पैम कॉल को रोक लगाने के लिए कदम उठाया है। 1 सितम्बर 2024 से यह नियम लागु होंगे।
अगर आप भी किसी प्रमोशनल या टेलीमार्केटिंग गतिविदियों में आते हो तो अपने मोबाइल नंबर और मैसेज के कंटेंट की समीक्षा करे और TRAI के नियमो का पालन करे।