Triumph Scrambler T4 बहुत बढ़िया स्टाइलिश डिज़ाइन और 400cc इंजन के साथ जाने कीमत और फीचर्स

ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर टी4 मोटर साइकिल जाने मणी कंपनी ट्राइंफ की बाइक है यह बाइक टेस्टिंग के दौरान इसे स्पॉट किया गया। वैसे तो इस बाइक को ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400x के अंतर्गत लाया गया है। अगर आप बाइक के बहुत बड़े शौकीन है तो आपको पता होगा की ब्रिटिश कंपनी निर्माता बाइक कंपनी से कुछ समय पहले अपनी टी4 मॉडल को लांच किया था। वही अब समय आ गया है की इस सीरीज के मॉडल को भारत में भी लाया जाये। इस के लिए कंपनी पुरे तरह से तैयार है और भारत में यह बाइक लोगो को बहुत पसंद आ सकती है।

Triumph Scrambler T4 बाइक नया लुक

Triumph Scrambler T4 जल्द ही भारत में लांच हो सकती है लीक रिपोर्ट्स के हिसाब से यह बाइक एक शामदार डिज़ाइन स्टाइलिश लुक में लोगो को आकर्षित करेगी। इस बाइक में लीक रिपोर्ट के हिसाब से हमे हैंडलबार और रियर फेंडर, पीलन ग्रेब रेल देखने को मिल सकता है। इस बाइक में नए डिज़ाइन के साथ एलाय व्हील्स भी देखने को मिल सकता है। इस के साथ हमे सिंगल सीट और नई टेल लाइट भी देखने मिल सकती है। इस बाइक में इलेट्रॉनिक थ्रोटल कण्ट्रोल सिस्टम के साथ मैन्युअल सिस्टम देकने को मिल सकता है लीक रिपोर्ट्स के हिसाब से दी जानकारी।

यह भी पढ़ें  Hero Vida V2 Electric Scooter भारत में लॉन्च हुई बढ़िया फीचर्स और जानिए क्या है कीमत

Triumph Scrambler T4 के इंजन की जानकारी

इस Triumph Scrambler T4 बाइक में 400cc इंजन लगाया है जो 30.6 bhp का पावर उत्पन्न करता है 7000 RPM और 36 Nm का torque पर 5000 RPM. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो बाइक के राइडिंग को स्मूट और बेहतर राइड प्रधान करता है।

यह भी पढ़ें  Automatic Car खरीदना चाहते है वो भी 7 लाख से कम बजट में तो विस्तार से जाने कौन सी कार है बेस्ट

बाइक की कीमत और लांच की जानकारी

अगर हम बात करे Triumph Scrambler T4 की कीमत को देखा यह बाइक की शुरवाती कीमत 2.40 लाख रुपये हो सकती है। यह बाइक लांच के लिया भारतीय मार्किट में जल्द ही उतर सकती है यह बाइक मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लाई जा सकती है यह जानकारी लीक रिपोर्ट के अंतर्गत आती है कंपनी के तरफ से कोई विशेष जानकारी अब तक नहीं आयी है।

Leave a Comment