Vivo V40 SE 4G With 50-MP, 80W फ़ास्ट चार्जिंग और नई फीचर्स के साथ स्मार्ट फ़ोन की जोरदार एंट्री

Vivo V40 SE 4G : वीवो ने चेक रिपब्लिक में अपना V सीरीज का फ़ोन लांच किया है इस सीरीज में वीवो के कही सीरीज है जैसे की वीवो का Vivo V40 5G, वीवो V40 lite 5G, V 40 pro 5G, V 40 SE 5G यह सब शामिल है। नई वीवो वी 40 SE मई ओक्टा कोर स्नैपड्रगन चिपसेट के साथ इस फ़ोन मे 5000 mAh की बैटरी क साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है इस फ़ोन मे 5G कनेक्टिविटी नहीं दी गई हैं।

Vivo V40 SE 4G Features, Specifications

Vivo V40 SE 4G संनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है इस फ़ोन मे 6.67 इंच का फुल HD + Amoled 6.67 inch डिस्प्ले है। इस फ़ोन स्नैपड्रगन का 685 चिपसेट दी गए है। 8GB of LPDDR4X RAM है जब की इस फ़ोन मे 128 GB व 256 GB स्टोरेज मिलते है इस फ़ोन मे 8GB RAM वर्चुअल एक्सटेंड का सपोर्ट भी है। micro SD कार्ड का सपोर्ट भी है यह मोबाइल डिवाइस एंड्राइड 14 बेस्ड Funtouch OS के साथ आता है।

यह भी पढ़ें  Samsung Galaxy M55s, 8GB RAM अन्य फीचर्स और 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च

Vivo V40 SE 4G Price

Vivo V40 SE 4G की कीमत चेक रिपब्लिक मे CZK 4,999 ( करीब 17,800 रुपये ) यह कीमत 8GB + 128 GB ऑप्शन के लिया है वही 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए कीमत है CZK 5,999 ( 21,400 रुपये )

Leave a Comment