Vivo X200 Series जल्द लॉन्च होगा जानिए क्या है कीमत और प्रभावशाली फीचर्स

Vivo-X200

वीवो कंपनी ने बहुत दिन पहले Vivo X200 Series के लॉन्च की घोषणा कर दी गयी थी, पर सब लोगो लांच डेट का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे। यह फ़ोन भारत में 12 December को लॉच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में देखने मिलेगा Vivo X200 और वीवो X200 Pro. इस दो वैरिएंट वीवो X सीरीज मॉडल में प्रोसेसर की बात करे MediaTek Dimensity 9400 चिप के साथ आता है। इस फ़ोन में कैमरा सेटअप की बात करे Zeiss कैमरा के साथ आता है।

यह वीवो X200 सीरीज China में आलरेडी अक्टूबर महीने में ही लॉन्च किया गया था। अगर फ़ोन के अन्य फीचर्स और परफॉरमेंस की बात करे तो कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च किये जाये वीवो X200 सीरीज से मिलते जुलते होंगे ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है। यह वीवो स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगेमेंट का फ़ोन है।

Vivo X200 और Vivo X200 Pro के परफॉरमेंस और फीचर्स

परफॉरमेंस की बात करे दोनों वैरिएंट मॉडल्स में आपको मीडिया टेक डीमेंसिटी 9400 चिप प्रोसेसर देखने को मिलता है जो आपको हाई लेवल की परफॉरमेंस यूजर एक्सपीरियंस प्रधान करता है। इस मॉडल वैरिएंट में 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज यूनिट जो बढ़िया स्पेस मीडिया और फाइल्स के लिए मिलता है।

डिस्प्ले सेटअप को देखा जाये इस वीवो X200 मॉडल में 6.67 इंच का OLED LTPS quad curved डिस्प्ले पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस की बात करे 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस आता है। वीवो X200 Pro को देखे 6.78 इंच का 1.5k OLED डिस्प्ले जो आपको एक हाई इमर्सिव विज़ुअल्स प्रधान करता है।

बैटरी कैपेसिटी वीवो X200 फ़ोन में 5800mAh बैटरी और वीवो X200 Pro में 6000mAh बैटरी।

कैमरा सेटअप वीवो X200 स्मार्टफोन में 50MP का main कैमरा सेंसर, 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर फॉर बेस्ट फोटोग्राफी और वीवो X200 Pro में 200MP Zeiss APO टेलीफ़ोटो सेंसर कैमरा आता है जो वीवो V3+ इमेजिंग चिप को सपोर्ट करता है जो बेस्ट एंड क्लियर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रधान करता है।

Vivo X200 Series के कीमत की जानकारी

वीवो X200 सीरीज के कीमत रेंज की बात करे कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिले है। पर चीन में वीवो X200 सीरीज लांच प्राइस के हिसाब से एक अनुमान लगाया जा रहा है के भारत में इस वीवो X200 सीरीज के कीमत हो सकती है Vivo X200 की कीमत CNY 4,300(roughly ₹51,000 रुपये) 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के लिए। Vivo X200 Pro की कीमत CNY 5,999 (roughly ₹63,000 रुपये) 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन यूनिट। यह सीरीज मॉडल्स रन करता है Android 15, इस वीवो सीरीज में आपको 90W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Exit mobile version