XAT 2025 Registration date तिथि बढ़ाकर दिसंबर 10 कर दी गयी है, जल्द अप्लाई करे

XAT 2025 registration की तारिक को अब बढ़ाया गया है जो की 10 दिसंबर 2024 तक की गए है उम्मीदवार जल्द से अपना आवेदन अप्लाई करे।

XAT के प्रशासन ने XAT 2025 के रजिस्ट्रेशन की तारिक को कुछ समय के लिए बढ़ाया गया है, जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम टेस्ट को अप्लाई करने वाले है वह अपना पंजीकरण ऑनलाइन XAT की ऑफिसियल वेबसाइट पर xatonline.in पर कर सकते है। इसकी की अंतिम तारिक 10 दिसंबर 2024 दी गयी है।
अप्लाई कैसे करे इसकी प्रक्रिया को अच्छे से फॉलो करे।

XAT 2025 की Register करने की Direct link

  • XAT की ऑफिसियल वेबसाइट कर क्लिक करे xatonline.in.
  • Registration link पर क्लिक करे और अपने डिटेल्स भरे जैसे की अपना नाम, ईमेल ID, कांटेक्ट डिटेल्स और पासवर्ड सेट करे
  • आपको सिस्टम से जनरेटेड आपके मैसेज या ईमेल भेज दिया जायेगा
  • आपको वेरीफाई करना होगा आपका ईमेल जो दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसके बाद एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करे
  • एक बार साब डिटेल्स भरने की बाद चेक करे और फिर सबमिट बटन को क्लिक कर दे
  • सब हो जाने की बाद कन्फोर्मशन पेज को डाउनलोड करे और हार्ड कॉपी अपने पास रखे
यह भी पढ़ें  CTET Admit Card 2024: सीबीएसई एसटीईटी एडमिट कार्ड रीलीज़ कर दिया, डाउनलोड की प्रक्रिया को जाने

XAT 2025 की परीक्षा होगी जो की 5 जनवरी 2025. यह परीक्षा दो भागो में होगी पार्ट 1 और पार्ट 2, तो पहला 1 पार्ट सेक्शन में होगा लॉजिकल रीजनिंग और वर्बल एबिलिटी (LR and VR), क्वांटिटेटिव ऑप्टीटूटे और डिसिशन मेकिंग (QA and DM), डाटा इंटरप्रिटेशन (DI) और पार्ट 2 में होगा जनरल नॉलेज (GK).

इस आवेदन फॉर्म की फी रु 2200/-. जो भी उम्मीदवार छात्र इस XLRI प्रोग्राम में इच्छुक है उसको 200 रुपये अतिरिक्त भरने होंगे प्रत्येक प्रोग्राम के लिए। जो भी इंडियन उमीदवार PGDM (GM) के माध्यम से GMAT/GRE उनको भुगतान करना होना 2500 रूपए। जो भी NRI उम्मीदवार अप्लाई करेंगे एक या उस से अधिक प्रोग्राम्स GMAT के माध्यम से उनको भुगतान करना होना 5000 रुपये। यह रजिस्ट्रेशन फी की राशि ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड, IMPS, इंटरनेट बैंकिंग से की जा सकती है।

यह भी पढ़ें  CTET Admit Card 2024 जानिए कहा और कब होगा जारी और कैसे डाउनलोड करे

XAT 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा दिसंबर 20, 2024 XAT के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे। लटेंट्स जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे।

Leave a Comment